लखनऊ: फिल्म इंडस्ट्री में सिंघम के नाम से फेमस अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग मूवी भोला में कानपुर का छोरा ‘अजय’ एक्टिंग करते नजर आएंगे। यह फिल्म 30 मार्च को पूरे देश में रिलीज होने वाली है। भोला का सोमवार को ट्रेलर लांच कर दिया गया है। फिल्म की शूटिंग बनारस के अलावा यूपी के कई जगहों पर की गई है।
सिने अभिनेता अजय देवगन की आने वाली मूवी भोला का आज ट्रेलर लांच कर दिया गया है। हालांकि की ट्रेलर लांच होने से पूर्व फिल्म की शूटिंग की काफी चर्चा हो रही थी। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ बॉलीवुड व साउथ के कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इन कलाकारों के बीच खास बात यह है कि फिल्म में उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर का भी एक छोरा अजय मिश्रा भी अजय देवगन के साथ नजर आएगा। मूवी में काशी में फिल्माया गए एक गीत में वह अभिनेता अजय के साथ खुली जिप्सी में दिखेंगे। वहीं फिल्म के कई अन्य सीने में भी वह भूमिका करते देखे जाएंगे।
ये भी पढ़ें..Bholaa Trailer Out: फिल्म ‘भोला’ के ट्रेलर में दिखा अजय
अजय देवगन की आने वाली फिल्म भोला के ट्रेलर लांचिंग पर अजय मिश्रा ने खास बातचीत में बताया कि इस फिल्म में अजय देवगन के साथ- साथ तब्बू, अभिषेक बच्चन, साउथ की एक्ट्रेस अमला पौल व संजय मिश्रा भी नजर आएंगे । वहीं विलेन की भूमिका में शरद केलकर व दीपक डोबियाल हैं। फिल्म साउथ मूवी कैथी की रिमेक है। भोला मूवी थ्रीडी में 30 मार्च को पूरे इंडिया में रिलीज हो रही है। फिल्म का गाना नजर लग जाएगी टी सीरीज के बैनर तले रिलीज हो चुका है, जो सुर्खियों में है। इसमें वाराणसी में पवित्र गंगा नदी में मुख्य भूमिका अदा कर रहे अजय देवगन स्नान के साथ घाट के आसपास और काशी के कई स्थानों पर नजर आने वाले हैं।
अजय मिश्रा बतौर लाइन प्रोड्यूसर व कास्टिंग डायरेक्टर के साथ-साथ फिल्म आर्टिस्ट का भी काम करते हैं । अजय ने इसके पहले भी कई सारी फिल्मों, वेब सीरीज व सीरियल में काम कर चुके हैं और उनके अलग- अलग लुक को काफी सराहा गया है ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)