Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमहथियारों के बल पर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह का तीसरा...

हथियारों के बल पर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

फरीदाबादः क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने फरीदाबाद में 06 मइ की रात गुरुग्राम कैनाल बल्लभगढ़ के पास से राहगीर से गाड़ी, रूपये तथा उसका मोबाइल फोन हथियारों के बल पर लूट करने वाले गिरोह के एक ओर सदस्य अनीश उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है। पुलिस इससे पहले गिरोह के दो सदस्यों चिन्टू उर्फ चरणजीत व राहुल बंगाली को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके तीन दिन का पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जिसमे सामने आया कि आरोपियों ने हथियारों से फायरिंग करके एक ही रात में अलग-अलग जगह पर चार वारदातों को अंजाम दिया था। छह मइ की रात आरोपियों ने सबसे पहले ड्यूटी से लौट रहे प्रधान सिपाही कुशल कुमार की कार रुकवाकर उसे लूटने की कोशिश की थी परन्तु असफल होने पर पिस्तौल से फायर करके वहां से फरार हो गए।

इसके बाद बाइपास पर चावला कॉलोनी के पास टैक्सी चालक से पिस्तौल के बल पर उसकी कार लूटी थी। कार लेकर आरोपी सुभाष कॉलोनी पहुंचे जहाँ उन्होंने आकाश नामक युवक पर चलाइ जिसमे वह बाल-बाल बच गया। इसके पश्चात आरोपियों ने दयालपुर में भी एक युवक पर गोली चलाइ थी। इससे पहले आरोपियों ने छांयसा थाना क्षेत्र से पिस्तौल दिखाकर एक मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे लूटे थे।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना संक्रमण को लेकर रामगोविंद चौधरी चिंतित, बोले-धन का अभाव हो तो सरकार ले सकती है मेरा वेतन

इसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आरोपियों ने टैक्सी ड्राइवर से कार लूटी थी। क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए इस गिरोह के तीसरे आरोपी अनीश उर्फ राजू को कल एक देशी कट्टा व नौ जिन्दा रौंद तथा एक कारतूस खोल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें