Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजालौन में चोरों ने डॉ. के घर को बनाया निशाना, लाखों के...

जालौन में चोरों ने डॉ. के घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात व नकदी चोरी कर हुए फरार

जालौन:  जालौन में लगातार अपराधियों व चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। वही पुलिस अधीक्षक रवि कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी लगातार अपराधों व चोरियों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं चोरों और अपराधियों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते दिखाई दे रहे, जिससे अब पुलिस पर सवाल उठने शुरु हो गए हैं कि आखिर कब इन अपराधियों व चोरियों पर अंशुक लगेगा।

सर्दियां आते ही चोर हो जाते है सक्रिय

आपको बता दें कि सर्दियां आते ही चोरों का गिरोह सक्रिय हो जाता है और धुंध की आंड़ में चोर अपने मनसूबों में कामयाब हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद जालौन के मुख्यालय उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेम नगर से आया है, जहां पर चोरों ने फिर एक घर को निशाना बनाया है और पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती दी। बता दें कि जनपद जालौन के मुख्यालय उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी डॉ अनिल गुप्ता बीती 4 नवंबर को पत्नी के साथ इंडोनेशिया घूमने गए हुए हैं।

ये भी पढ़ें-इन राज्यों में हल्की बारिश से दिल्ली की हवा में सुधार,…

इस दौरान चोरों ने घर को सुना देखकर लाखों रुपए के जेवरातों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं पड़ोस में ही रह रहे भाई सुनील जब सुबह टहलने निकले तो उन्होंने दरवाजा खुला देख, वह अंदर गए तो उनके होश उड़  गए, सभी सामान इधर-उधर बिखरें पड़े थे। सुनील ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम व शहर कोतवाल शिवकुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित करने में जुट गए।

बढ़ती चोरियों पर कब लगेगाी लगाम

वहीं, डॉ के भाई सुनील ने बताया कि बड़े भाई अनिल 4 नवंबर को घूमने विदेश गए थे और 12 नवंबर को उन्हें वापस आना था। उनका कोई बैंक लॉकर नहीं है, जिसके चलते जीवन भर की पूंजी घर पर ही लॉकर में रखी थी। चोर लॉकर अपने साथ ले गए। फोन कर उन्होंने अपने भाई को चोरी हो जाने की जानकारी दी। जनपद जालौन में अब यह एक बड़ा सवाल बनकर रह गया है कि चोरों पर लगाम लग पाएगी या नहीं क्योंकि चोरियों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा हैं।  वही अब पुलिस की काबिलीयत पर भी सवाल उठने शुरु हो गए हैं।

रिपोर्ट- मयंक राजपूत

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें