Monday, March 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमज्वेलरी शाॅप से चोरों ने उड़ाए सोने-चांदी के गहने, सीसीटीवी खंगाल रही...

ज्वेलरी शाॅप से चोरों ने उड़ाए सोने-चांदी के गहने, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

जबलपुर : शहर के सुपर मार्केट मेन रोड पर काफी हाउस के सामने पायल वाला गोल्ड शो रूम में सोमवार की रात चोरों ने शटर का ताला काटकर सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। मंगलवार सुबह जब शोरूम के कर्मचारी पहुंचे, तब घटना की जानकारी लगी। सूचना मिलने पर लार्डगंज थाना प्रभारी समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें..BCCI के पूर्व अधिकारी अमिताभ चौधरी का निधन, पूजा करते समय…

पुलिस ने बताया कि सराफा में कमानिया गेट निवासी 52 वर्षीय सुनील कुमार जैन की सुपर मार्केट मेन रोड पर पायलवाला गोल्ड शो रूम नाम से सोने-चांदी की दुकान है। दुकान खोलने एवं बंद करने का काम सुनील की बहन ममता जैन करती है। रोजाना की तरह ममता जैन ने सोमवार की रात में करीब दस बजे दुकान बंद की और सभी लोग अपने-अपने घर चले गए। ममता जैन शो रूम के पास स्वर्णिम पब्लिक स्कूल की संचालक भी है। मंगलवार सुबह करीब सात बजे ममता स्कूल जा रही थी, तभी उसने देखा कि पायलवाला गोल्ड शो रूम के ताले कटे पड़े हैं और शटर खुली हुई है। ममता की सूचना पर सुनील कुमार जैन अपनी दुकान पहुंच गए। शो रूम में चोरी होने की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू की।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर शो रूम संचालक सुनील कुमार जैन की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है। दुकान संचालक का कहना है कि दुकान में रखे कितने गहने चोरी गए है और उनकी क्या कीमत होगी, इसकी जानकारी गहनों के मिलान के बाद ही पता चल सकेगी। लेकिन बताया जा रहा है कि चोरी गए जेवरातों की कीमत लाखों में है। पुलिस फिलहाल शो रूम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। लार्डगंज थाना प्रभारी मधुर पटेरिया ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। विशेष टीमों को उनकी पतासाजी के लिए लगा दिया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें