Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, Kalol Station पर इन ट्रेनों का होगा...

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, Kalol Station पर इन ट्रेनों का होगा अतिरिक्त ठहराव

festival-special-trains

Three trains will have additional stoppage at Kalol station: यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 22931/22932 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19223/19224 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 19411/19412 साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस का कलोल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, बांद्रा टर्मिनस से तत्काल प्रभाव से और जैसलमेर से 09 दिसंबर से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22931/22932 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस को कलोल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22931 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस 20.15 बजे कलोल स्टेशन पहुंचेगी और 20.17 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 05.54 बजे कलोल स्टेशन पहुंचेगी और 05.56 बजे प्रस्थान करेगी।

कलोल स्टेशन पर रुकेगी अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 19223/19224 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से कलोल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस 11.38 बजे कलोल स्टेशन पहुंचेगी और 11.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12.35 बजे कलोल स्टेशन पहुंचेगी और 12.37 बजे प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें..Maharashtra: पीएम मोदी की गारंटी को जनता ने किया स्वीकारः देवेन्द्र फडणवीस

साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस को भी अतिरिक्त ठहराव

ट्रेन संख्या 19411/19412 साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से कलोल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस 10.00 बजे कलोल स्टेशन पहुंचेगी और 10.02 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस कलोल स्टेशन पर 14.28 बजे पहुंचेगी और 14.30 बजे प्रस्थान करेगी। विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें