Home उत्तराखंड Dehradun: उच्च शिक्षा में शुरु होंगी ये सात नवीन योजनाएं, युवाओं के...

Dehradun: उच्च शिक्षा में शुरु होंगी ये सात नवीन योजनाएं, युवाओं के सपनों को मिलेगी ऊंची उड़ान

Dehradun: सरकार युवाओं के सपनों को ऊंची उड़ान देने के लिये सात नई योजना शुरू करेगी। (launch of seven new schemes) जिसके लिये बजट में 7.64 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बता दें, इन नई योजना के तहत खटीमा में निःशुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना से लेकर विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना और शेवनिंग छात्रवृत्ति जैसी योजनाएं शामिल है।

युवाओं के सपनों को मिलेगी ऊंची उड़ान  

शिक्षा के क्षेत्र में सरकार व्यापक स्तर पर लगातार काम कर रही है। जिसकी झलक बजट में साफ दिखाई दे रही है। विद्यालयी शिक्षा और उच्च शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ ही सरकार सात नई योजनाओं से युवा सपनों को आकार देगी। जिसके लिये बजट में 7.64 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है। जिसमें ऊधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना के लिये 10 लाख की धनराशि का प्रावधान किया गया है। साथ ही निःशुल्क कोचिंग सेंटर खुलने क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर मिलेगा और वो अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

इसके अलावा बजट में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट शोध प्रकाशन प्रोत्साहन योजना के लिये 10 लाख का प्रावधान किया गया है। इस योजना का मकसद प्रदेश के युवाओं को शोध कार्य के लिये प्रोत्साहित करना है। साथ ही शोधार्थियों के शोध कार्य का लाभ स्थानीय जनता को भी मिल सके। बता दें, राज्य के छात्र-छात्राओं के लिये विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना शुरू की जायेगी। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं देशभर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर वहां के लोक जीवन, संस्कृति, भाषा, रहन-सहन इत्यादि से परिचित होंगे। इसके लिये बजट में 20 रुपया का प्रावधान किया गया है। बजट में शामिल इन नई योजनाओं का लाभ प्रदेश के युवाओं को मिले इसके लिये सरकार ने अपनी प्राथमिकताएं तक की है।

ये भी पढ़ें: संदेशखालीः बीजेपी ने कहा ममता राज में सुरक्षित नहीं बंगाल, शाहजहां की गिरफ्तारी भी…

उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि, राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष-2024-25 के लिये बजट में सात नई योजनाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। इन योजनाओं से प्रदेश के युवा सपनों को निश्चित तौर पर पंख लगेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version