मुंबईः कहते हैं जोड़ियां आसमान से बनकर आती हैं। यह बात हमारे बाॅलीवुड एक्टर्स पर भी बिल्कुल सटीक बैठती है। फिल्मों की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के साथ समय बिताते-बिताते कब यह सफर जिंदगी भर के लिये बन जाता है, पता ही नहीं चल पाता।
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा व कियारा आडवाणी कुछ दिन पहले शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की मुलाकात फिल्म शेरशाह के सेट पर हुई थी और शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। फिल्म रिलीज हुई और उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जहां दर्शकों को पसंद आ रही थी, वहीं निजी जिंदगी में भी दोनों एक-दूसरे के करीब आ रहे थे। करीब दो साल की डेटिंग के बाद आखिरकार दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गये। हालांकि सिद्धार्थ व कियारा ही ऐसे एक्टर्स नहीं हैं, जिन्हें फिल्म के सेट पर अपना हमसफर मिला, बल्कि बाॅलीवुड में कुछ और जोड़ियां भी हैं, जिन्होंने शूटिंग के दौरान अपने को-स्टार को दिल दे दिया और आज पति-पत्नी हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी –
बाॅलीवुड के चहेते कपल सिद्धार्थ व कियारा फिल्म शेरशाह के सेट पर मिले थे। दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद आ रहा था, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया। हालांकि दोनों अक्सर साथ में स्पाॅट किये जाते थे। काॅफी विद करण में जब करण ने कियारा से सिद्धार्थ के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था कि वे दोनों दोस्त से बढ़कर हैं। हालांकि इस बारे में सिद्धार्थ ने हंसते हुए करण से पूछा था कि ‘आपने उन्हें क्यों परेशान किया’।
रणबीर कपूर- आलिया भट्ट-
रणबीर कपूर व आलिया भट्ट अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर मिले थे। फिल्म की शूटिंग 2018 में शुरू हुई थी और इस दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गये। करीब चार साल डेट करने के बाद रणबीर और आलिया 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंध गये। 6 नवंबर 2022 को एक्ट्रेस ने बेटी राहा कपूर को जन्म दिया।
रणवीर सिंह – दीपिका पादुकोण-
रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण बाॅलीवुड के पावर कपल माने जाते हैं। दोनों की जोड़ी आॅनस्क्रीन तो हिट रही ही है, वहीं रियल लाइफ में भी फैंस दोनों को साथ में देखना पसंद करते हैं। बता दें कि रणवीर व दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला- रामलीला के सेट पर मिले थे। दोनों ने फिल्म में लीड किरदार निभाये थे। फिल्म का अंत भले ही सुखद न रहा हो, लेकिन दोनों असल जिंदगी में हमसफर जरूर बन गये। कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार दोनों ने 14 नवंबर 2018 में इटली में धूमधाम से शादी कर ली।
ये भी पढ़ें..Desi Vibes With Shehnaaz Gill: शादी के बारे में शहनाज ने…
आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल –
एक्टर व सिंगर आदित्य नारायण को उनकी सोलमेट उनकी पहली फिल्म शापित में मिली। फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी, जिसमें दोनों साथ काम कर रहे थे। यह आदित्य नारायण की बतौर मुख्य अभिनेता पहली फिल्म थी। आदित्य बाॅलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे हैं। वहीं, श्वेता भी बाॅलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रही थीं। कुछ साल डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया और साल 2020 के दिसंबर में सात जन्मों के बंधन में बंध गये।
बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर –
बाॅलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की कहानी शुरू हुई फिल्म अलोन के सेट पर। फिल्म में बिपाशा बसु लीड रोल में थीं, वहीं करण सिंह ग्रोवर उनके अपोजिट थे। सेट पर दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी और एक साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 2016 में शादी कर ली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)