नई दिल्लीः होली का पर्व आने में बस अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। होली के दौरान अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग छुट्टियों की घोषणा की जाती है। आमतौर पर होली पर दो दिन की छुट्टी तो मिलती ही है। होली से पहले होली की तैयारियों में समय गुजर जाता है, लेकिन होली के बाद क्या करें।
खबरों की मानें तो होली पर 7, 8 व 9 मार्च को होली की छुट्टियां होंगी। 8 मार्च को होली है और दिन में रंग खेला जायेगा। ऐसे में आप 9 मार्च को घर पर अपनी छुट्टी इंज्वाय कर सकते हैं। इस दिन आप अपने परिवार के साथ घर पर कोई अच्छी फिल्म देख सकते हैं। आपको बता दें कि मार्च के पहले हफ्ते में ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर कुछ बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनका मजा आप ले सकते हैं। आइए देखते हैं लिस्ट –
गुलमोहर – Disney+Hotstar
डिज्नी प्लस हाॅट स्टार पर गुलमोहर 3 मार्च को रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले ही इस फैमिली ड्रामा की खूब चर्चा हो रही है। फिल्म में मनोज बाजपेयी, शर्मिला टैगोर और अमोल पालेकर जैसे बड़े एक्टर्स हैं। फिल्म रिश्तों की उलझनों को सुलझाती नजर आयेगी।
ये भी पढ़ें..Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान ने मजाकिया अंदाज में…
ताज – Zee 5
ताज मुगल शासकों की कहानी को पर्दे पर पेश करेगी। यह 10 ऐपिसोड की सीरीज है। इस वेब सीरीज में नसीरुद्दीन शाह अकबर की भूमिका में नजर आयेंगे, वहीं अदिति राव हैदरी व धर्मेंद्र ने भी मुख्य किरदार निभाये हैं। ताज 3 मार्च को रिलीज होगी।
अलोन – Disney+Hotstar
अलोन एक ऐसे शख्स की कहानी पर आधारित है, जो कोयंबटूर से केरल जा रहा था, लेकिन महामारी के दौरान बीच रास्ते में फंस जाता है। मोहनलाल स्टारर यह मलयालम फिल्म 3 मार्च से डिज्नी प्लस हाॅटस्टार पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में मोहनलाल के अलावा मंजू वारियर, पृथ्वीराज सुकुमारन व सिद्दीकी भी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)