मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ तैयार है। फिल्म का दूसरा गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है। सोमवार को सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर बिल्लियों की एक छोटी-सी क्लिप पोस्ट की और बताया गाना ‘बिल्ली बिल्ली’ 2 मार्च को रिलीज होगा। नय्यो लगदा के बाद सलमान खान दर्शकों के लिए बिल्ली बिल्ली नाम का एक गाना लाने जा रहे हैं। यह अभिनेता और गायक सुखबीर के बीच पहला कोलिब्रेशन है।
_ _ my new song from #KisiKaBhaiKisiKiJaan Out on 2nd March.@hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @Sukhbir_Singer @AlwaysJani @kumaarofficial @imvickysandhu @IamJagguBhai @bhumikachawlat @boxervijender #AbhimanyuSingh @TheRaghav_Juyal @siddnigam_off @jassiegill @ishehnaaz_gill pic.twitter.com/yF7LlHihR0
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 27, 2023
ये भी पढ़ें..Umesh Pal Murdur: पुलिस एनकाउंटर में एक आरोपी अरबाज ढेर, बाइक…
सलमान खान की इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस भाईजान के इस लेटेस्ट सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)