सोनभद्रः आगामी त्योहारों होली व शब-ए-बारात के को देखते हुए जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना ओबरा पर बैठक की गई। यह बैठक थाना प्रभारी चोपन लक्ष्मण पर्वत और अपर पुलिस अधीक्षक शंकर प्रसाद के नेतृत्व में सम्मपन्न हुई। इस बैठक में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में चोपन थाना के इंचार्ज तथा प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ साउंड मालिक तमाम लोग शामिल हुए।
ये भी पढ़ें..कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, शुक्रवार तक बढ़ी अंतरिम जमानत
इस दौरान बैठक में मौजूद साउंड मालिकों से थाना प्रभारी बातचीत कर त्योहारों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे पुलिस प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़े। साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि होलिका दहन व होली के दिन किसी भी प्रकार से साउंड मालिक कोई बुकिंग नही करेंगे। यदि ऐसा करते पाए जाते हो तो इसे धारा 144 का उल्लंघन माना जाएगा। कानून हाथ में लेने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें । इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को भी थाना क्षेत्र में सतर्कता बनाए रखने का आदेश दिया। इसके अलावा लोगों से अपील की गई कि आगामी त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने में मदद करें।
इसके अलावा सोनभद्र पुलिस ने होली व शब-ए-बारात को शांतिपूर्व सम्पन्न कराने के लिए इलाके विभिन्न धर्मगुरुओं तथा प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति और पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी । इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मगुरुओं एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों से उपरोक्त त्योहारों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयीं। इस दौरान प्रभारी सहित तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
(रिपोर्ट- अरविन्द गुप्ता, सोनभद्र)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)