Ranchi News : रांची जनपद में आने वाले विधानसभाओं की मतगणना 23 को कृषि उत्पादन बाजार समिति पण्डरा, रांची अवस्थित ब्रज गृह में होगा है। मतगणना के दिन विभिन्न प्रत्याशियों एवं उनके सहयोगी हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे। चुनाव में विजय हुए प्रत्याशी एवं उनके सहयोगियों द्वारा विजय जुलूस निकाली जायेगी, जिसमें काफी संख्या में आम लोगों का भीड़-भाड़ एवं वाहनों की आवाजाही होगी। इसके मद्देनजर 23 नवम्बर को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
इन जगहों पर होगा रुट डायवर्सन
23 को रांची शहर में यातायात व्यवस्था सुबह 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक पिस्का मोड़ से तिलता चौक रिंग रोड़ तक छोटे मालवाहकऑटो, ई-रिक्शा, बस का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा। अपराह्न 02 बजे से रात्रि 09 बजे तक रांची शहर में छोटे, बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा। सुबह 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक पिस्का मोड से पंडरा एवं काठीटांड़ की ओर जाने वाले सभी ऑटो, ई-रिक्शा, बस पिस्का मोड से बाये मुड़कर कटहल मोड़ होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2024: महाकुंभ मेले के लिए मुरादाबाद रेल मंडल चलाएगा पांच विशेष ट्रेनें
तिलता रिंग रोड से पिस्का मोड की ओर आने वाले ऑटो, ई-रिक्शा, बस तिलता चौक से बाएं या दाएं मुड़कर रिंग रोड़ से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं। न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़, पिस्का मोड़ चौक से तिलता चौक रिंग रोड बीच के मार्ग का उपयोग शहर में प्रवेश एवं बाहर जाने के लिए कम से कम करें। आवश्यकतानुसार विजय जुलूस के दौरान अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए डाइवर्ट या रोका जा सकता है।