Home उत्तर प्रदेश जनप्रतिनिधियों का घेराव कर व्यापक स्तर पर होगा आंदोलन : डॉ हरिप्रकाश

जनप्रतिनिधियों का घेराव कर व्यापक स्तर पर होगा आंदोलन : डॉ हरिप्रकाश

प्रयागराज: उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव के नेतृत्व में बालसन चौराहे पर पं जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा के समक्ष उच्च शिक्षा निदेशालय के कार्यालय को लखनऊ स्थानान्तरित करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर डॉ हरिप्रकाश यादव ने कहा कि यदि सरकार अपने निर्णय को नहीं बदलती तो प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी उपेन्द्र वर्मा ने कहा कि सरकार के उच्च अधिकारी प्रयागराज की धरोहरों एवं अस्मिता को समाप्त करने का कुचक्र रच रहे हैं। जिन प्रदेश स्तरीय कार्यालयों से शहर की पहचान है उन सभी को स्थानांतरित करके प्रयागराज की पहचान एवं उन पर आश्रित लोगों को बेरोजगार करने का कुचक्र रच रहे हैं। इसे प्रयागराज के नागरिक एवं समाजसेवी ओर संगठन बर्दाश्त नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें-Delhi Kanjhawala Case: परिजनों को सौंपा गया युवती का शव, शाम…

इस दौरान एकजुट के वरिष्ठ शिक्षक नेता मो जावेद, देवराज सिंह, अरुण सिंह, दिनेश कुमार, विनोद सिंह, चन्द्रशेखर यादव, प्रेमचन्द्र यादव, प्रो राजेन्द्र यादव, हरिश्चंद्र यादव एडवोकेट, संतलाल वर्मा एडवोकेट, नन्दलाल यादव, युवराज सिंह, डॉ निर्भय सिंह पटेल, कुशल सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर उच्च शिक्षा निदेशालय हटाया गया तो जन प्रतिनिधियों का घेराव करते हुए व्यापक स्तर पर आंदोलन शुरू होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version