Ayodhya Ram Mandir Threat : खालिस्तानी आतंकी की राममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पूरी अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। राममंदिर की सुरक्षा व्यवस्था आम दिनों में भी सख्त रहती है। हर दिन श्रद्धालुओं को सुरक्षा घेरे से होकर ही राममंदिर में प्रवेश दिया जाता है। अयोध्या जिला प्रशासन ने धमकी के बाद श्रीराम जन्मभूमि परिसर सहित पूरी अयोध्या में हाई अलर्ट कर दिया है। मंगलवार को राममंदिर की सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
आतंकी पन्नू ने दी राममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
जानकारी देते हुए आईजी पुलिस प्रवीण कुमार ने बताया कि, आतंकी पन्नू ने वीडियो के माध्यम से धमकी दी है। इस तरह के वीडियो बयान पहले भी जारी किए गए हैं। हम सुरक्षा व्यवस्था की एक बार फिर से समीक्षा कर रहे हैं। बता दें, रामजन्भूमि की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधीक्षक सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने सुरक्षा में लगे अधिकारियों के साथ श्रीराम जन्मभूमि परिसर, मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने राममंदिर दर्शन मार्ग समेत प्रमुख स्थलों की जांच की। बाद में उन्होंने दावा किया कि, रामजन्भूमि परिसर की सुरक्षा पहले से ही अभेद्य है।
ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में एक बार फिर इजरायली की भीषण बमबारी, 25 लोगों की मौत
Ayodhya Ram Mandir Threat: अयोध्या में हाई अलर्ट जारी
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का अयोध्या के राममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, वीडियो में आतंकी पन्नू ने 16 और 17 नवंबर को राममंदिर में हिंसा की योजना बनाई है, और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की प्रार्थना करते हुए तस्वीरें भी दिखाई है। बता दें, पन्नू ने यह धमकी कनाडा के ब्रैम्पटन से रिकॉर्ड की थी वीडियो के जारिए मिली धमकी के बाद पूरे अयोध्या में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, साथ ही प्रशासन की टीमें भी अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही हैं।