Saturday, April 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकोरोना संक्रमण में फिर हुई थोड़ी बढ़ोत्तरी, 71 हजार से ज्यादा मिले...

कोरोना संक्रमण में फिर हुई थोड़ी बढ़ोत्तरी, 71 हजार से ज्यादा मिले मामले, 1217 लोगों ने तोड़ा दम

नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले 24 घंटे के दौरान थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 71,365 मामले सामने आए जो पिछले दिन दर्ज किए गए 67,597 मामलों की तुलना में लगभग 6 प्रतिशत से ज्यादा है। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या एक लाख, 72 हजार, 211 रही। हालांकि, इस अवधि में 1217 संक्रमितों की मौत हो गई। जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,05,279 हो गई। बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़, 10 लाख , 12 हजार, 869 है। इस दौरान रिकवरी रेट में सुधार के साथ यह बढ़कर 96.70 प्रतिशत हो गया है।

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 8 लाख, 92 हजार 823 तक पहुंच गयी है। दैनिक संक्रमण दर 4.54 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 15 लाख, 71 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 74 करोड़, 46 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में 24 घंटों में करीब 53 लाख 61 हजार टीके लगाए गए। इसके साथ देश में अबतक 170 करोड़, 87 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 169 करोड़ टीके की खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 12.11 करोड़ खुराक मौजूद है।

ये भी पढ़ें..मुकेश अंबानी फिर बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, अडानी को छोड़ा पीछे

दुनिया भर में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 40 करोड़
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 40 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 57.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 10.09 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 400,487,672, मरने वालों की संख्या 5,762,582 और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमशः 10,096,476,161 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 77,051,222 और 908,816 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,339,611 मामले हैं जबकि 504,062 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 26,793,497 मामले हैं जबकि 634,118 लोगों की मौत हुई है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य प्रभावित देश फ्रांस (21,174,600), यूके (18,055,318), रूस (12,946,888), तुर्की (12,446,111), इटली (11,765,767), जर्मनी (11,411,464), स्पेन (10,439,302), अर्जेटीना (8,648,075), ईरान (6,657,842), कोलंबिया (5,985,516), पोलैंड (5,217,106) और मैक्सिको (5,160,767) है। जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (329,951), मेक्सिको (309,752), पेरू (207,114), यूके (159,220), इटली (149,512), इंडोनेशिया (144,719), कोलंबिया (136,197), फ्रांस (134,609) , ईरान (133,048), अर्जेटीना (123,227), जर्मनी (119,023), यूक्रेन (108,417) और पोलैंड (106,894) शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें