उत्तर प्रदेश

स्वाती सिंह ने कहा- अपराधियों को संरक्षण देने वालों में बढ़ रही बौखलाहट

blog_image_6628bd1c01708

लखनऊः जो व्यक्ति स्वयं अपराधियों को बचाता है, उन्हें टिकट देता है और उनके प्रचार में कसीदे गढ़ता है। आज अपराध मुक्त राज्य होने से उन्हें घबराहट होना स्वाभाविक है, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि जनता सब जानती है। इस चुनाव में उनका खाता भी नहीं खुलने वाला है। इतना ही नहीं सत्ता में रहते हुए भी एक पार्टी आज शून्य पर पहुंच गई है। पार्टी प्रमुख महिला होने के बावजूद वहां एक भी महिला का सम्मान नहीं किया गया और आज वह बीजेपी को सलाह दे रही हैं। ये बातें बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ने कहीं।

अखिलेश और मायावती पर साधा निशाना

वह बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मंगलवार को बसपा प्रमुख मायावती के अलीगढ़ में दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया दे रही थीं। अखिलेश यादव ने एक जनसभा में कहा था, 'बीजेपी के लोगों ने इसे अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का गोदाम बना दिया है।' वहीं, मायावती ने कहा था, 'गारंटी और बयानबाजी से बीजेपी को मदद नहीं मिलेगी।' बिना नाम लिए स्वाती सिंह ने कहा कि विपक्ष की घबराहट बोल रही है। इस बार किसी भी विपक्षी राजनीतिक दल को इकाई अंक से ऊपर सीटें नहीं मिलने वाली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत विकास यात्रा में पूरा देश अपना योगदान देना चाहता है।

यह भी पढ़ेंः-'जनता करे पुकार...रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार..,' अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर

पीएम मोदी की तारीफ

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने पूरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार में लिप्त रहा हो, उसका घबराना स्वाभाविक है। आज जब भ्रष्टाचारी जेल जा रहे हैं तो सभी भ्रष्टाचारी गठबंधन बना रहे हैं। उन्हें डर है कि आज नहीं तो कल वे भी जेल जायेंगे। वे खुद जानते हैं कि उन्होंने भी भ्रष्टाचार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से देश का सिर ऊंचा हुआ है। पूरी दुनिया भारत की तारीफ कर रही है। शिक्षा हो या अर्थव्यवस्था, दोनों ही दिन-ब-दिन नई ऊंचाईयां छू रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)