यहां दूल्हा-दुल्हन के टॉयलेट जाने पर है पाबंदी, जानें आखिर क्यों…

0
275

इंडोनेशियाः दुनिया भर में शादी को लेकर अलग-अलग रिवाज है। कहीं दूल्हा घोड़ी पर जाता हैं तो दूल्हे को कंधे पर ले जाया जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही एक रिवाज के बारे में बताने जा रहे है जहां दूल्हा-दुल्हन के टॉयलेट जाने पर पाबंदी है। जी हां सुनने में भले ही तोड़ अजीब लगे लेकिन हकीत है। यू तो टॉयलेट जाना सभी लोगों की जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया में ऐसा देश है, जहां पर यह रस्म है कि वहां दूल्हा-दुल्हन टॉयलेट नहीं जा सकते हैं ।

ये भी पढ़ें..पुलवामा में बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने जैश के 3 आतंकी किए ढेर


3 दिन तक टॉयलेट नहीं जा सकते दूल्हा-दुल्हन


दरअसल हम बात कर रहे हैं इंडोनेशिया की जहां पर दूल्हा-दुल्हन के टॉयलेट जाने पर पाबंदी है। इंडोनेशिया में एक रस्म है और इस रस्म के तहत टॉयलेट में जाने की अनोखी रस्म अदा की जाती है । इस रस्म का चलन टीडोंग समुदाय में है, इस बिरादरी के लोग इस नियम को बहुत महत्वपूर्ण समझते हैं, इसलिए इसे पूरी संजीदगी के साथ निभाते हैं। टीडोंग रिवाज के मुताबिक दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद 3 दिन तक टॉयलेट नहीं जा सकते हैं, ऐसा करना अपशगुन समझा जाता है ।


शौचालय जाने से पवित्रता होती है भंग


स्थानीय समुदायों के अनुसार शादी एक पवित्र समारोह है , शौचालय जाने से उसकी पवित्रता भंग होती है । इससे नये वर-वधू अशुद्ध हो जाते हैं। इस समुदाय के अनुसार शादी के तुरंत बाद शौचालय का इस्तेमाल करने से नवविवाहित दंपत्ति का रिश्ता खतरे में पड़ सकता है। वहां मौजूद बुराईयां उनमें आ सकती है, जिससे उनके रिश्तों में तल्खी आ सकती है। कई बार तो संबंध टूटने की भी नौबात आ जाती है। समुदाय का मानना है कि शादी के बाद टॉयलेट का इस्तेमाल करना दूल्हा-दुल्हन के लिए घातक हो सकता है। ये उनमें से किसी एक की जान भी खतरे में डाल सकता है।


खाने में करते है कटौती

यही समुदाय के लोग इस रस्म कड़ाई से पालन कराने के लिए खाने में कटौती की जाती है। वर-वधू को टॉयलेट न जाना पड़े इसके लिए उन्हें तीन दिन तक कम खाना-पीना दिया जाता है। वे ध्यान रखते हैं कि इस रस्म के चलते दूल्हा-दुल्हन को कोई तकलीफ न हो, साथ ही वे शौचालय का इस्तेमाल न करें। गौरतलब है कि एक और जहां दुनिया के बड़े-बड़े नेता टॉयलेट की जरूरत को लेकर बड़े-बड़े भाषण देते रहते हैं, वहीं इंडोनेशिया में यह रस्म अपने आप में अजीबो- गरीब हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)