Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थानवरात्रि में नौ दिन का उपवास हैं तो इन बातों पर अवश्य...

नवरात्रि में नौ दिन का उपवास हैं तो इन बातों पर अवश्य दें ध्यान

नई दिल्लीः हमारे जीवन में व्रत और त्योहारों का बहुत महत्व है। जब बात श्रद्धा की आती है तो लोग स्वास्थ्य तो दूर खुद को भी भूल जाते हैं, लेकिन व्रत के दौरान ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आपकी इम्युनिटी सिस्टम प्रभावित हो। उपवास के साथ अपनी सेहत का ख्याल रखना भी बहुत जरुरी हैं। वैसे भी यह मौसम में बदलाव का समय है। ऐसे में संक्रमण से बचाव करना भी एक चुनौती है। उपवास के दौरान खान-पान का ध्यान रखें। यह ध्यान रहे कि ऐसे में देर तक खाली पेट रहना और बाद में ज्यादा खाना, दोनों स्थितियां शरीर को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए थोड़ा-थोड़ा करके कई बार खाते रहें। अब भी दिन में गर्मी हो रही है। इसलिए शरीर में पानी की कमी न होने दें। इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी या नारियल पानी पीते रहें। शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा प्राप्त होती रहे इसके लिए सिंघाड़े का आटा, समा चावल, राजगिरा, मूंगफली, साबूदाना, मखाना, दूध, दही, फल और कुछ सब्जियां जैसे- आलू, अरबी, कच्चे केले को खानपान में शामिल किया जा सकता हैं। इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होगी। व्रत के दौरान भी नियमित रुप से योग, प्राणायाम, व्यायाम, टहलना आदि जारी रखना चाहिए। यदि पहले से कोई बीमारी हैं तो उसकी दवा नियमित रुप से लेते रहें।

उपवास के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

-लंबे समय तक भूखे न रहें, इससे गैस की समस्या हो सकती है।

-व्रत में चार-पांच चीजें एक साथ खाने के बजाय दो-तीन घंटे के अन्तराल से खाएं।डायबिटीज के रोगी ज्यादा देर तक खाली पेट न रहें।

-फल और ड्राई फ्रूट्स डाइट में जरूर शामिल करें।

-ज्यादा तले भुने भोजन से परहेज करें।

-सेंधा नमक और चीनी की मात्रा कम रखें, खासकर हृदय रोग के मरीज।

-अगर आप बीमार हैं और व्रत रखा है तो हर दो घंटे के अंतराल पर कुछ तरल पदार्थ लें।

यह भी पढ़ें-दुर्गा पूजाः हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर लगा ढाकियों का जमघट

ऐसे लोग नौ दिन व्रत न रखें

-यदि डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीज हैं।

-यदि हाल फिलहाल कोई सर्जरी हुई है।

-यदि खून की कमी है।

-दिल, किडनी, फेफड़े या लीवर के मरीज हैं।

-गर्भवती।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें