नई दिल्लीः देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,987 नए मामले सामने आए जबकि 246 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं, केरल में 24 घंटे में 11 हजार, 79 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। राज्य में इस दौरान 123 मरीजों की मौत हुई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जारी किए। मंत्रालय के अनुसार, 246 नए लोगों की मौत से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,51,435 हो गई। बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,808 संक्रमितों के ठीक होने से यह संख्या बढ़कर 3,33,62,709 हो गई है।
नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.07 प्रतिशत है, जो वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। अभी कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2,06,586 है, जो 215 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.61 प्रतिशत हैं। देशभर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 13,01,083 परीक्षण किए गए। भारत में अब तक 58,76,64,525 संचयी परीक्षण किए हैं। जबकि देशभर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, पिछले 111 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.44 प्रतिशत 3 प्रतिशत से कम रहा है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.46 प्रतिशत है। यह पिछले 45 दिनों से 3 प्रतिशत से कम और लगातार 128 दिनों से 5 प्रतिशत से कम बना हुआ है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस में सुलह के संकेत : राहुल, गुलाम नबी आजाद एक…
बीते 24 घंटों में 35,66,347 कोरोना वैक्सीन की खुराक लोगों को दी गई, जिससे भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज अंतिम रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार सुबह 7 बजे तक 96.82 करोड़ से अधिक हो गया। यह 94,82,108 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। केंद्र के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को 98.88 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 8.89 करोड़ से ज्यादा शेष और अप्रयुक्त वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)