UP Politics: फिर OP Rajbhar ने Mayawati की तारीफ में पढ़ी कसीदे, Akhilesh पर बोले-पहले सहूर सीखे…

21

omprakash-rajbhar

UP Politics: वाराणसीः आगामी लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) पार्टी संगठन को मजबूत बनाने में जुट गयी है। शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी के पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक में राजभर ने पदाधिकारियों को पार्टी संगठन मजबूत बनाने के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया।

इसके बाद पत्रकार वार्ता के दौरान श्री राजभर ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए जुट गए हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन से जुड़े सवाल पर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में सबसे बड़ा चेहरा बसपा प्रमुख मायावती का है। सामान्य और ओबीसी वर्ग का प्रधानमंत्री बन गया है, दलित वर्ग का प्रधानमंत्री बनना बाकी है। दलित समुदाय में सबसे बड़ा चेहरा बसपा सुप्रीमो मायावती हैं।

एक सवाल के जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव दुनिया को बेवकूफ बना सकते हैं। वह राजभर को बेवकूफ बनाने चले थे, लेकिन राजभर ने उनको समझा दिया। अखिलेश यादव को समझौता करने का सहूर (गुण) ही नहीं है। उन्हें पहले समझौता का सहूर सीखना चाहिए। उन्होंने हमसे समझौता किया था कि 16 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार लड़ेंगे लेकिन आखिरी समय में उन्होंने मुझे मजबूर कर दिया और 12 उनके नेताओं को सुभासपा के सिंबल पर चुनाव लड़ाना पड़ा। अखिलेश यादव घमंड में बोल रहे हैं, शायद वह भूल गए हैं कि उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के नेताओं को तोड़कर सरकार चलाई थी।

ये भी पढ़ें..Uttarakhand: भूमाफिया पर कसेगा शिकंजा, जमीन कब्जाई तो होगी 10 साल…

विपक्षी दलों के गठबंधन की आगामी बैठक से जुड़े सवाल पर राजभर ने कहा कि 07 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में एक बैठक आयोजित की गई है। पटना के गांधी मैदान में वंचित शोषित जागरण महारैली करेंगे। यदि विपक्ष एकता बना रहा है, तो मायावती, नीतीश कुमार, सोनिया गांधी, जयंत चौधरी, अखिलेश यादव और उसमें हमें (ओपी राजभर) को भी ले लीजिए। ऐसे में 70 अतिरिक्त सीट लोकसभा में ही जीत जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)