मुबंईः देश में लगभग 75 दिनों से चल किसान आंदोलन को लेकर आये दिन ट्विटर पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच तू -तू मैं-मैं चल रही है। अभिनेत्री कंगना रनौत दिलजीत पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है। हाल ही में कंगना रनौत ने ट्विटर पर दिलजीत को किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली पॉप स्टार रिहाना का समर्थन करने पर खालिस्तानी तक कह दिया था। हालांकि, दिलजीत ने उनके इस ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया था।
वहीं अब कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भी दिलजीत पर जमकर निशाना साधा और उन्हें एक बार फिर से खालिस्तानी बताया है। अपने इंटरव्यू में कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ को लेकर कहा था कि मैंने खुली चुनौती दी थी कि वह सिर्फ एक बार कह दें कि वह खालिस्तानी नहीं है, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। युवाओं को गुमराह किया जा रहा है, उन्हें खालिस्तान के बारे में एक सपना दिखाया गया है। वहीं अब कंगना के इस बयान के बाद दिलजीत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री बोले- आर्थिक स्थिति चरमरा गई है भूपेश सरकार
दिलजीत ने ट्वीट कर लिखा ‘टीवी इंटरव्यू’। आपने मुझसे पूछा है तो मैं आपको इसका जवाब देता हूं। यह क्या नाटक है? वह देश और पंजाब के बारे में बात करती हैं। वह बहस को दूसरी ओर मोड़ना चाहती हैं। आप हमें ऐसे प्रोजेक्ट करना चाहती हैं जैसा आप चाहती हैं, वाह क्या बात है। सोशल मीडिया पर दिलजीत का यह ट्वीट चर्चा में है। गौरतलब है देश में कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर दिलजीत जहां किसानों के समर्थन में हैं, वहीं कंगना शुरुआत से ही इसके विरोध में हैं।