रिफाइनरी के पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी का सिलसिला जारी, पुलिस के हाथ खाली

11

गोलाघाट (असम): रिफाइनरी के पाइप लाइन से तेल (क्रूड ऑयल) चोरी का सिलसिला जारी है। एक बार फिर गुरुवार को इस प्रकार की घटना सामने आई। बुधवार की देर रात तेल चोरी करने वालों ने जिला के बोकाखात के निकटवर्ती सांप जोड़ी बंगाली गांव के निकट तेल के पाइप लाइन में छेद कर तेल चोरी की।

घटना की जानकारी पुलिस को तब मिली जब चोरों का दल तेल की चोरी करके सफलतापूर्वक जा चुका था। गुरुवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि गांव के तालाब में आधे से अधिक तेल भरा हुआ है। लोगों ने इसकी सूचना बोकाखात पुलिस थाने में दी। पुलिस ने पहुंचकर तालाब में आने वाले तेल का सुराग निकाला तो पाया कि गांव के निकट से जाने वाले पाइप लाइन में छेद है, जहां से बह कर तेल तालाब में जा रहा है।

ये भी पढ़ें..West Bengal: बंगाल में गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकी ने किया चौकाने वाला खुलासा

गांव वालों ने कहा कि रात्रि के समय पाइप लाइन में छेद करने की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन लोगों ने इसे अनसुना कर दिया। घटनास्थल से पुलिस को चप्पल, कुदाल, बेल्चा और एक कुप्पी के अलावा कुछ भी नहीं मिला। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी पुलिस सांप गुजरने के बाद लकीर पीटने में लगी हुई है।

घटनास्थल के 200 मीटर की परिधि को पुलिस ने घेर रखा है। पुलिस द्वारा इस सिलसिले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि तेल पाइपलाइन से क्रूड ऑयल की चोरी का सिलसिला कई दशक पुराना है। तेल चोरी करने वाले कई घराने अमीर हो गए, देखते ही देखते बड़े-बड़े ओहदे तक भी पहुंच गए। लेकिन चोरी की घटना आज भी जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)