फर्जी मुकदमें की धमकी से परेशान था युवक, खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

0
26
hamirpur-sucide-case

Hamirpur: सुमेरपुर कस्बे के नेहा चौराहा के पास सोमवार को एक युवक ने प्रेम प्रसंग के मामले में फर्जी मुकदमे की धमकी से परेशान होकर अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि, मृतक युवक अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु की।

अवैध तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या 

बता दें, सुमेरपुर कस्बा के नेहा चौराहा के पास बांकी मार्ग में रजवा सोनी की ब्रेकरी एंड कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान है। इस दुकान में रजवा सोनी के अलावा उसका इकलौता बेटा भी बैठता था। रोज की तरह सोमवार को दुकान में बैठा था। घर के सभी सदस्य दुकान के पीछे मकान में मौजूद थे। इसी दौरान अंकित ने अवैध तमंचे से सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर अंदर से पिता रजवा सोनी उर्फ रामबाबू, पत्नी कलावती दौड़कर दुकान में पहुंची तो देखा उनका इकलौता बेटा मोंटी का शव लहुलुहान हालत काउंटर के नीचे पड़ा था। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें: कौन हैं IAS Sujata Saunik ? जो महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव बनीं 

मृतक के पिता ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए अंकित के पिता ने बताया कि, शनिवार कस्बे के तीन लोगों ने पुत्री से प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर उनके बेटे के साथ मारपीट की थी। बाइक छीनकर थाने में खड़ी करावा दी थी। उन लोगों ने छेड़खानी जैसे मुकदमें फंसाने की धमकी दी थी, जिससे आहत होकर अंकित ने आत्मघाती कदम उठाया है। वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि, फोरेसिंक टीम व फील्ड यूनिट से घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कराए गए है। घटना की जांच कराई जा रही है। जैसे ही तहरीर मिलती है तो इस मामले में कार्रवाई होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)