लखनऊः एक तरफ योगी सरकार अपने चार साल को सफलतम बताते हुए अपनी उपलब्धियां गिना रही हैं। सरकार यह भी दावा कर रही है यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है। लेकिन उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में तस्वीर इसके उलट ही दिखायी दी। जहां अपनी फरियाद के लिए एक युवक कृषि राज्यमंत्री के चरणों में गिर गया और रोते हुए अपना दुख बयां किया। बताया जा रहा है कि युवक का पिता एक भूतपूर्व सैनिक और भाई एनएसजी कमांडो है। यह पूरा घटनाक्रम कलेक्ट्रेट में घटित हुआ।
प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर बांदा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत जैसे ही बाहर निकले वैसे ही बृजलाल पुत्र महंदी निवासी ग्राम कमनोडी मंत्री के पैरों में गिर पड़ा। उसने बताया कि चकबंदी के बाद हम अपनी जमीन जोत व बो रहे हैं और फसल काट रहे हैं। इसके बाद भी गांव का दबंग रघुनंदन पुत्र नैना जबरन हमारी खेत की फसल काट रहा है और हमें फसल नहीं काटने दे रहा है। इस बारे में कई बार अधिकारियों के दहलीज पर जाकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी। उसने बताया कि मेरे पिता भूतपूर्व सैनिक हैं और भाई एनएसजी कमांडो है जिसने तमाम आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में हिस्सा लिया है। हमारे भाई व पिता ने देश की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन आज हमें अपने ही देश में न्याय नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़ेंःकोरोना इफैक्ट: महाकाल मंदिर में बदली दर्शन व्यवस्था, बिना मास्क नहीं…
उसने रोते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में इस तरह की अंधेरगर्दी देखकर मेरे पिता का दिमागी संतुलन खराब हो गया है। उसने यह भी बताया कि दबंग का एक नाती संघ से जुड़ा हुआ है जो लगातार अधिकारियों पर दबाव डलवाता है। देहात कोतवाली द्वारा फोन किया गया कि आप कोई फसल नहीं काटेंगे इस तरह का आदेश आईजी द्वारा दिया गया है। मंत्री ने पूरी बात सुनने के बाद फरियादी को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। अपने सामने ही उन्होंने जिला अधिकारी को पीड़ित का ज्ञापन दिलवाया। जिलाधिकारी ने भी फरियादी को न्याय का भरोसा दिया है।