Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशVaranasi News : लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, 'नमो घाट' हुआ...

Varanasi News : लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, ‘नमो घाट’ हुआ पानी पानी

Varanasi News: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से सभी नदियां उफान पर हैं। धार्मिक नगरी काशी में गंगा अपना रौद्र रूप दिखा रही है। गंगा किनारे बने सभी 84 घाट पूरी तरह जलमग्न हो गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘नमो घाट’ पर भी गंगा का पानी पहुंच गया है।

3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तर

गौरतलब है कि, सावन के महीने में देशभर से श्रद्धालु और पर्यटक काशी आते हैं, लेकिन बाढ़ के कारण वे इस बार काफी निराश नजर आ रहे हैं। गंगा का जलस्तर 68.09 मीटर पर पहुंच गया है जो चेतावनी के स्तर से करीब दो मीटर नीचे और खतरे के निशान से करीब तीन मीटर नीचे है। जलस्तर तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।

जलस्तर बढ़ने से पर्यटकों को परेशानी

गुजरात से आये एक श्रद्धालु ने कहा कि, जलस्तर बढ़ने से थोड़ी परेशानी तो हो रही है, लेकिन यहां घूमने में बहुत मजा आ रहा है। एक घाट से दूसरे घाट पर जाने में दिक्कत हो रही है। साथ ही जलस्तर लगातार बढ़ने की वजह से नावें भी नहीं चल रही हैं, जिसकी वजह से गंगा में सैर का मजा नहीं ले पा रहे हैं। तो वहीं सूरत से आए पर्यटक अशोक ने बताया कि, नावें नहीं चल रही हैं और नदी के पास नहीं जाने दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः-अयोध्या मामले पर केशव प्रसाद ने सपा को घेरा, कहा- चुकानी होगी इसकी कीमत

दशाश्वमेध घाट पर भरा पानी 

बता दें कि, दशाश्वमेध घाट पर होने वाली आरती अब छत पर की जा रही है जबकि अस्सी घाट पर शाम की आरती को उसके मूल स्थान से हटाकर बनारस की कंक्रीट की चौकी पर कर दिया गया है। काशी के सभी 84 घाटों के बीच संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। अगर इसी गति से गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो अगले दो-तीन दिनों में गंगा का पानी घाटों के ऊपर सड़कों तक पहुंच सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें