
मुंबईः साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास ने नवरात्रि के पहले दिन अपनी 25वीं फिल्म का ऐलान कर दिया है। प्रभास पिछले कुछ दिनों से पोस्ट शेयर कर यह बता रहे थे कि वह जल्द ही एक नई अनाउंसमेंट करने वाले है, जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड थे। वहीं नवरात्रि के पहले दिन प्रभास ने अपनी नई फिल्म का टाइटल अनाउंस करके फैंस को खुश कर दिया है।
BIGGG NEWS… PRABHAS – SANDEEP REDDY VANGA – BHUSHAN KUMAR JOIN HANDS… #Prabhas joins hands with director #SandeepReddyVanga [director of #ArjunReddy, #KabirSingh, #Animal] and producer #BhushanKumar for his 25th film… Titled #Spirit. #Prabhas25SandeepReddyVanga #Prabhas25 pic.twitter.com/VRiqephH0e
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2021
प्रभास की इस नई फिल्म का टायटल ‘स्पिरिट’ है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी के साथ अंतरराष्ट्रीय भाषाओं जापानी, चीनी और कोरियाई में भी रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह फेम निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा कर रहे हैं, जबकि निर्माण की कमान टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स ने संभाली है। प्रभास अपनी इस अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें-डब्ल्यूएचओ ने दी मलेरिया की वैक्सीन को मंजूरी, अफ्रीकी देशों से…
वहीं फैंस भी उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इस फिल्म के अलावा प्रभास की कई फिल्में कतार में हैं ,जिसमें सालार, आदिपुरुष, राधे-श्याम ,नाग आश्विन आदि शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)