मुंबईः सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का बहुचर्चित ‘द कपिल शर्मा शो’ फिर से वापसी के लिए तैयार है। इस शो के चाहने वालों का इंतजार भी अब समाप्त होने वाला है। 21 अगस्त से ‘भुज’ और ‘बेल बॉटम’ के कलाकारों के साथ वापसी करने के लिए शो बिल्कुल तैयार है। फिर से प्रसारण के लिए तैयार शो में विशेष अतिथि ‘बेल बॉटम’ के अभिनेता अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और निमार्ता जैकी भगनानी होंगे।
वहीं दूसरे एपिसोड में ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ का प्रतिनिधित्व अजय देवगन, नोरा फतेही, पंजाबी गायक और अभिनेता अम्मी विर्क और शरद केलकर करेंगे। ‘द कपिल शर्मा शो’ के सभी किरदार अपने सेलिब्रिटी होस्ट के साथ हंसी-मजाक करते और अपनी टांग खींचते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें-NEET परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा घटाने की…
अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती शो में वापसी कर रहे हैं। कॉमेडियन सुदेश लहरी और गौरव गेरा को भी इसमें शामिल किया गया है और वे अजीबोगरीब किरदार निभाते नजर आएंगे। ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 21 अगस्त से रात 9.30 बजे प्रसारित होगा।