मुंबईः बाॅलीवुड अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म ‘राधे’ काफी समय से चर्चा में हैं। इस फिल्म में सलमान खान और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सलमान खान के अलावा रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। फैंस की इस एक्साइटमेंट को देखते हुए शनिवार को मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी।
Eid ka commitment tha, Eid par hi aayenge kyun ki ek baar jo maine…….#RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe@bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @SKFilmsOfficial @ZeeStudios_ @SohailKhan @atulreellife @ReelLifeProdn @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/mvBxUJPSFp
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 13, 2021
अभिनेता सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म के नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-ईद का कमिटमेंट था, ईद पर ही आएंगे क्योंकि एक बार जो मैंने …राधे 13 मई को। फिल्म ‘राधे’ में सलमान खान पुलिस की भूमिका में होंगे, वहीं रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में होंगे। फिल्म का निर्माण सलमान खान की होम प्रोडक्शन में हुआ है।
यह भी पढ़ेंःवाजपेयी सरकार में वित्त एवं विदेश मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने…
सलमान खान के भाई सोहेल खान इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर और सह लेखक हैं। फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा हैं। सलमान खान के साथ निर्देशक प्रभु देवा की फिल्म वांटेड,दबंग 3 के बाद राधे तीसरी फिल्म है। यह फिल्म इसी साल 13 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।