केंद्रीय गृह मंत्री ने 2036 में होने वाले ओलंपिक की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

31
अहमदाबाद: केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को अहमदाबाद में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और राज्य के खेल राज्य मंत्री हर्ष संघवी समेत राज्य के मुख्य सचिव पंकज कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ओलंपिक 2036 में जिन खेलों का समावेश किया गया है, इसके आयोजन के लिए अहमदाबाद-गांधीनगर में नरेन्द्र मोदी स्टोडियम के समीप बनने वाले सरदार पटेल स्पोट् र्स कॉप्लेक्स और नारणपुरा स्पोट् र्स काम्प्लेक्स में जरूरी बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री शाह ने इस संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि ओलंपिक 2036 के खेलों के आयोजन के लिए राज्य सरकार ने जिन जगहों को चिन्हित किया है, वहां जरूरी खेल सुविधाएं, खिलाड़ी-कोच आदि के लिए आवास सुविधा समेत ओलंपिक खेलों के नीति-नियम के तहत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में जरूरी मार्गदर्शन दिया। इसके अलावा वाटर स्पोर्ट्स और माउंटेन स्पोर्ट्स के लिए भी स्थल के चयन और वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में सूचना दी। केन्द्रीय मंत्री ने इस सभी आयोजनों की तैयारी के संबंध में मुख्यमंत्री और खेल राज्य मंत्री की मौजूदगी में समय-समय पर समीक्षा बैठक आयोजित करने को कहा।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वर्ष 2036 का ओलंपिक खेल के आयोजन से अहमदाबाद भी देश के अति विकसित महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से भी तेज गति से विकसित होगा। बैठक में मुख्य सचिव पंकज कुमार, शहरी विकास प्रधान सचिव मुकेश कुमार और खेलकूद सांस्कृतिक प्रवृत्ति विभाग के प्रधान सचिव अश्विन कुमार ने ओलंपिक 2036 के लिए गुजरात की तैयारियों के संबंध में प्रजेंटेशन दिया। बैठक में अहमदाबाद मनपा आयुक्त एम थेन्नारासन, औडा के चेयरमैन व सीईओ डी पी देसाई आदि मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)