Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डस्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म ‘साइना’ के ट्रेलर में हैं कई मोटिवेट करने...

स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म ‘साइना’ के ट्रेलर में हैं कई मोटिवेट करने वाले डायलाॅग

मुंबईः अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘साइना’ का शानदार ट्रेलर सोमवार को जारी हो गया। यह फिल्म बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक हैं। फिल्म में परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का किरदार निभा रही हैं। वहीं फिल्म में अभिनेता मानव कौल साइना के कोच पी गोपीचंद के किरदार में है, जबकि अभिनेत्री मेघना मलिक फिल्म में साइना की माँ का किरदार निभा रही हैं।

काफी समय से चर्चा में बनी हुई इस फिल्म का ट्रेलर परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर साझा किया हैं। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत साइना की माँ (मेघना मलिक) के डायलॉग से होती हैं, जिसमें वह अपनी बेटी साइना को समझाते हुए कहती है- रास्ते पर चलना एक बात है बेटा और रास्ता बनाना दूसरी बात, तू न बेटा वो दूसरी बात करने की सोच! इसके बाद नन्ही साइना से लेकर विजेता बनने तक के सफर के दौरान सामने आए सभी पल का जिक्र किया जाता है। ट्रेलर में कई ऐसे डायलॉग्स हैं जो मोटिवेट करते हैं, जिनमें से एक में साइना की मां कहती हैं-शेरनी है तू.. साइना नेहवाल है तेरा नाम।

यह भी पढ़ेंः225 वैक्सीनेशन बूथ पर महिलाओं को हुआ टीकाकरण, महापौर संयुक्ता भाटिया…

फिल्म का यह शानदार ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं। फिल्म ‘साइना’ स्पोर्ट्स पर आधारित परिणीति की पहली फिल्म है। साइना नेहवाल की इस बायोपिक का निर्देशन अमोल गुप्ते कर रहे हैं। फिल्म साइना इसी साल 26 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें