Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबकाए पर अब नहीं गुल होगी ट्रैफिक सिग्नलों की बत्ती

बकाए पर अब नहीं गुल होगी ट्रैफिक सिग्नलों की बत्ती

लखनऊः बिजली बिल के बकाए पर अब न तो शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी और न ही चौराहों पर लगे इलेक्ट्रिक सिग्नलों की बत्ती गुल होगी। इसके लिए चौराहों पर लगे प्रीपेड मीटरों को बदला जा रहा है। प्रीपेड मीटरों की जगह अब पोस्टपेड मीटर लगाए जा रहे हैं।

पोस्टपेड मीटर लग जाने से अचानक बत्ती गुल होने की समस्या खत्म हो जाएगी, साथ ही इससे सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि राजधानी में स्मार्ट सिटी योजना के तहत 88 चौराहों पर सिग्नल लाइटें लगायी गयी हैं। सिग्नल लाइटों के जरिए यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए बाकायदा बिजली विभाग से कनेक्शन भी लिए गए, लेकिन बिजली कनेक्शन के लिए लगाए गए प्रीपेड मीटर से बत्ती गुल होने से समेत कई सारे व्यवधानों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी।

59 चौराहों पर लगे पोस्टपेड मीटर

राजधानी के जिन चौराहों पर प्रीपेड मीटर लगाए गए थे, उनकी जगह पर अब पोस्टपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। इनमें से 59 चौराहों पर पोस्टपेड मीटर लगाए जा चुके हैं, जबकि बाकी बचे 29 चौराहों पर भी जल्द ही पोस्टपेड मीटर लगा दिए जाएंगे। इन सिग्नलों के लिए विद्युत विभाग ने प्रीपेड मीटर लगाए थे।

3 महीने पहले की थी मीटर बदलने की मांग

प्रीपेड मीटर से आ रही दिक्कतों के चलते ही स्मार्ट सिटी कंपनी ने तीन महीने पहले पोस्टपेड मीटर लगाने के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखा था। इसमें कई बार मीटर रिचार्ज में देरी और मीटर के तेज चलने की वजह से समय से पहले ही रिचार्ज खत्म होने से सिग्नल ठप हो जाने की समस्या आ रही थी। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही थी।

सिग्नल के जरिए चल रहा यातायात

स्मार्ट सिटी योजना के तहत बीते 2 सालों से यातायात व्यवस्था सिग्नल के जरिए चल रही है। इसके लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) व्यवस्था लागू की गयी है। हजरतगंज, 1090 चौराहा, लोहिया चौराहा, वीवीआईपी चौराहा, बाराबिरवा नहरिया चौराहा, बर्लिंग्टन, पॉलीटेक्निक, सिकंदरबाग, कपूरथला और महानगर गोल चौराहा सहित शहर के 88 चौराहों पर आईटीएमएस के तहत सिग्नल लाइटें लगायी गयी हैं।

प्रीपेड मीटर से आ रही थी कई शिकायतें

प्रीपेड मीटर से चल रहे सिग्नल जब कई बार बंद हुए, तो इसका संचालन करने वाली कंपनी ने इसकी जांच की। कंपनी की जांच में मीटर तेज चलने का मामला सामने आया। वहीं कई चौराहों पर इस प्रकार की भी गड़बड़ी सामने आयी कि जितने रिचार्ज में सिग्नल एक महीने चला, उतने ही रिचार्ज में दूसरे महीने में सिर्फ दस दिन ही चला। जिसके बाद स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक ने बिजली विभाग को पत्र लिखकर मीटर बदलने की मांग की थी, साथ ही मीटरों की गड़बड़ी को लेकर जांच की भी मांग की गयी थी।

यह भी पढ़ेंः-मुख्यमंत्री मना रहे ‘टीका उत्सव’, राजधानी मना रही ‘चिता उत्सव’ : सपा

विद्युत विभाग को लिखा पत्र

29 चौराहों पर जल्द मीटर बदलने के लिए महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से फिर से पत्र भेजा गया है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि विद्युत विभाग अब ट्रैफिक सिग्नल लाइटों के लिए लगे प्रीपेड मीटर हटाकर पोस्टपेड मीटर लगा रहा है। कुछ चौराहों पर मीटर अभी नहीं बदला गया है। इसे लेकर विद्युत विभाग को पत्र लिखा गया है। पत्र में बेहतर ट्रैफिक संचालन को लेकर जल्द मीटर बदलने के लिए कहा गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें