Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीफिर बेनतीजा ही खत्म हुई सरकार-किसानों की वार्ता, कृषि मंत्री ने...

फिर बेनतीजा ही खत्म हुई सरकार-किसानों की वार्ता, कृषि मंत्री ने कहा-कानून में कोई कमी नहीं

Farmers’ protest: 11th round of talks on Friday

नई दिल्लीः केंद्र सरकार और किसानों के बीच शुक्रवार को विज्ञान भवन में हुई 11 वें दौर की बैठक भी बिना किसी नतीजे के ही खत्म हो गयी। 11 वें दौर की मीटिंग सिर्फ लंच तक ही चली। लेकिन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह साफ कर दिया है कि कानूनों में कोई खामी नहीं है और उसे वापस लेने का कोई सवाल नहीं उठता। वहीं किसानों ने आंदोलन को जारी रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें-एलजी ने लॉन्च किया अमेरिकी सेना के रक्षा मानकों वाला स्मार्टफोन…

विज्ञान भवन में बैठक खत्म होने के बाद बाहर आए किसान नेता शिवकुमार कक्का ने कहा कि आज की बैठक से निराशा हुई। लंच का टाइम होने पर मंत्री अपनी टीम के साथ चले गए। उन्होंने कहा कि आप लोग आपस में चर्चा करिये हम कहीं और चर्चा करने के लिए जाते हैं। दो घंटे से ज्यादा समय तक लंच के बाद मीटिंग शुरू होने का हम किसान नेता इंतजार करते रहे। बाद में मीटिंग खत्म होने की घोषणा हो गई।

किसान नेता हरप्रीत सिंह ने कहा कि लंच से पहले सिर्फ 20-25 मिनट बात हुई। लंच के बाद हम काफी देर तक मंत्रियों का इंतजार करते रहे। जब मंत्री लंच के बाद आए तो उन्होंने 5 मिनट में कह दिया कि हमने कानूनों को होल्ड में करने का जो प्रपोजल दिया है उस पर विचार करिये। इसके आलावा सरकार कुछ नहीं कर सकती। यह कहकर मंत्री मीटिंग से चले गए। उधर कृषि मंत्री तोमर ने किसानों से कहा कि सरकार आपके सहयोग के लिए आभारी है। कानून में कोई कमी नहीं है। हमने आपके सम्मान में प्रस्ताव दिया था। आप निर्णय नहीं कर सके। आप अगर किसी निर्णय पर पहुंचते है तो सूचित करें। इस पर फिर हम चर्चा करेंगे। आगे की कोई तारीख तय नहीं गयी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें