Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeबिहारPatna: डिप्टी सीएम के सामने फूट-फूट कर रोई छात्रा, गाड़ी के आगे...

Patna: डिप्टी सीएम के सामने फूट-फूट कर रोई छात्रा, गाड़ी के आगे लगाई छलांग  

पटना: राजधानी के गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के पास उप मुख्यमंत्री (Deputy CM) सम्राट चौधरी की गाड़ी के आगे एक छात्रा ने शनिवार को छलांग दी, जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। गाड़ी के चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दी और हादसा टल गया।

डिप्टी सीएम के सामने फूट-फूट कर रोई छात्रा 

इसके बाद सम्राट चौधरी गाड़ी से बाहर निकले तो देखा कि छात्रा फूट-फूट कर रो रही थी। वहां मौजूद छात्र चीख-चीख कर कह रहे थे कि सर एक मौका दे दीजिए। छात्र-छात्राओं का कहना था कि एसटीईटी परीक्षा नहीं लिए जाने के कारण टीआरई की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं। इसलिए उन्हें मौका दिया जाए।

ये भी पढ़ें: Snowfall: जम्मू और कश्मीर में बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना

गांधी मैदान के पास एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी लौट रहे थे। इस बीच बिस्कोमान भवन के पास उनके कारकेड को देख प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की। इस दौरान एक छात्रा डिप्टी सीएम की कार के सामने छलांग लगा दी। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सम्राट चौधरी गाड़ी से नीचे उतरे और छात्रा का हालचाल जाना। वहां मौजूद अन्य छात्र-छात्राओं ने अपनी परेशानी उन्हें बतायी। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि सरकार उनके मामले को देखेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें