प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, मासूम समेत पांच लोगों की मौत

Accident

आजमगढ़ः जिले के बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर के समीप दशनार्थियों से भरी अर्टिका कार आजमगढ़-इलाहाबाद राज्यमार्ग पर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इस दौरान कार ने एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार मासूम समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार अर्टिका कार में सवार श्रद्धालु विंध्याचल धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। कार जैसे ही बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर पुलिया के समीप पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार हवा में उछली। इस दौरान दूसरी तरफ से जा रहे एक बाइक सवार भी कार की चपेट में आ गया। जिससे बरदह थाना के मिर्जा जगदीशपुर निवासी सुशील सरोज 32 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..ट्विन टावर के गिरने का सोसाइटी के लोग मनाएंगे जश्न, ढोल-...

दुघर्टना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। घटना की सूचना पर मौके पर सीओ समेत स्थानीय पुलिस पहुंची। दुघर्टना में कार में सवार शिप्रकाश 30 वर्ष, पिन्टू यादव 22 वर्ष, शिवप्रकाश की डेढ़ वर्षीय बच्ची अनोखी व मीना देवी निवासी एकरापुर थाना सिधारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…