कानपुरः जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के परदेवनपुरवा मोहल्ले में शुक्रवार को नशे में धुत सिपाही द्वारा सरकारी असलहे से पांच राउंड गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बेकनगंज में सिपाही के पद पर तैनात राहुल वर्मा नाम के सिपाही शुक्रवार को अपने किसी परिचित के यहां परदेवनपुरवा निवासी के घर गया था। जहां उसने अपने सरकारी असलहे से पांच राउंड गोली चलाई। चकेरी थाने की पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें..राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में शिक्षकों को दी गई नई शिक्षा…
चकेरी पुलिस कहना है कि उसने नशा किया है कि नहीं, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। संयुक्त आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के पीआरओ ने बताया कि फायरिंग करने वाले सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह किसी दूसरे जनपद में तैनात है। मामले की जांच की जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…