फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की शूटिंग शुरू, सशक्त मां के किरदार में नजर आयेंगी काजोल

0
80

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री काजोल ने शुक्रवार से अपनी नई फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की शूटिंग शुरु कर दी है। काजोल के शानदार अभिनय से सजी इस फिल्म का निर्देशन दिग्गज अभिनेत्री -निर्देशक रेवती करेंगी। एक सच्ची कहानी और वास्तविक पात्रों से प्रेरित फिल्म ‘सलाम वेंकी’ एक अनुकरणीय मां सुजाता के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का मुस्कराते हुए सामना किया।

फिल्म में काजोल सुजाता का ही किरदार निभाते नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर काजोल और रेवती दोनों काफी उत्साहित हैं। फिलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर है कि यह एक प्रेरणादायक और दिल छू लेने वाली कहानी होगी।

ये भी पढ़ें..Hijab विवादः सुप्रीम कोर्ट का तुरंत सुनवाई से इनकार, चीफ जस्टिस ने कहा- उचित समय पर करेंगे हस्तक्षेप

ब्लाइव प्रोडक्शंस और टेक 23 स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले सूरज सिंह और श्रद्धा अग्रवाल द्वारा निर्मित इस फिल्म की कहानी समीर अरोड़ा द्वारा लिखित है। ‘सलाम वेंकी’ के अलावा, काजोल के पास चार परियोजनाएं हैं, जयललिता की बायोपिक ‘ससी ललिता’, जिसमें वह अमला पॉल के साथ तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रही हैं, धनुष के साथ तमिल फिल्म, ‘वेलैइल्ला पट्टाधारी 3’, और राजकुमार हिरानी की बिना शीर्षक वाली व्यंग्यात्मक कॉमेडी, जहाँ वह शाहरुख खान के साथ फिर से नजर आएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)