Home मध्य प्रदेश नहीं थम रहा जोहिला वाटर फाल में मौतों का सिलसिला, पानी में...

नहीं थम रहा जोहिला वाटर फाल में मौतों का सिलसिला, पानी में डूबकर युवक की मौत

johila-water-fall

MP News : उमरिया जिले के मानपुर क्षेत्र अंतर्गत जोहिला फॉल में पिकनिक मनाने गए एक युवक की दुखद मौत हो गई है। बता दें, युवक बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरईकापा के रहने वाला है जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है। जोकि अपने टिकुरी टोला बुढ़ार निवासी दो साथियों के साथ जोहिला फाल में पिकनिक मनाने पहुंचा था, जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

गहरे पानी में डूबे युवक की मौत  

दरअसल, छुट्टी होने की वजह से जोहिला फॉल में सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने और नहाने पहुंचे हुए थे। जिसमें कि प्रशांत साहू भी अपने दो साथियों के साथ यहां पहुंचाा था। जब प्रशांत डूब रहा था, तब भीड़ के चलते पहले तो कुछ देर उसके साथी समझ ही नही पाए कि, उसके साथ हो क्या रहा है, लेकिन जब प्रशांत का कहीं पता नहीं चला तब जाकर उन्हें आशंका हुई कि कहीं प्रशांत पानी में तो नहीं डूब गया, फिर एक स्थानीय युवक ने पानी के अंदर घुसकर पता लगाया और तभी यह जानकारी सामने आई कि, प्रशांत गहरे पानी में डूबा गया था।

ये भी पढ़ें: Bhopal Road Accident: डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी तेज रफ्तार कार, हादसे में चार लोगों की मौत

इसके बाद स्थानीय युवक की मदद से प्रशांत साहू को पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद मित्रगण इसे मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां कोई रिस्पांस न मिलने पर उसके साथी उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version