Home मध्य प्रदेश Dhaar News : चलती कार बनी आग का गोला, जिंदा जला चालक

Dhaar News : चलती कार बनी आग का गोला, जिंदा जला चालक

dhaar-news

Dhaar News : मध्य प्रदेश के धार जिले में मनावर थाना क्षेत्र में ग्राम सिंघाना से बड़वानी की ओर जा रही कार में मंगलवार को दोपहर अचानक आग लग गई। पास ही खेत में काम कर रहे लोगों ने कार के ग्लास तोड़कर चालक को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे उसे निकाल नहीं पाए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई।

स्थानीय ग्रामीण ने दी जानकारी  

मौके पर मौजूद ग्रामीण अनिल पंवार ने बताया कि, हम कुछ लोग खेत पर काम कर रहा थे। हमने देखा कि, एक कार में आग लगी है। पास जाकर देखा तो अंदर एक युवक फंसा हुआ था। कार की स्टीयरिंग में आग लग रही थी। हमने विंडो के शीशे तोड़कर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती गई और कार के साथ युवक भी जिंदा जल गया। अनिल के मुताबिक, उसने हादसे की सूचना सिंघाना चौकी पर दी। इसके कुछ देर बाद ग्रामीणों की मदद और पानी के टैंकर से आग बुझाई गई। हालांकि, तब तक युवक का सिर्फ कंकाल बचा था।

अनियंत्रित होकर पत्थर से टकराई थी बस

सिंघाना चौंकी प्रभारी प्रकाश सरोदिया ने बताया कि, कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पत्थर से टकरा गई। इससे पेट्रोल की पाइप में आग लग गई। बाद में आग कार के अंदर फैलती गई। उन्होंने बताया कि लाश के बचे अवशेषों को निकालने की कोशिश की जा रही है। बचे अंगों को साथ ही पोस्टमॉर्टम के लिए लिए मनावर सिविल अस्पताल या इंदौर भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें: Shimla News : कांग्रेस का Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन , राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

Dhaar News : आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस  

चौकी प्रभारी ने सिरोनिया ने बताया कि, वाहन नंबर एमपी-09 डीवी 1076 नीलेश (28) पुत्र नागुलाल प्रजापत निवासी कोठडा (निसरपुर) के नाम से रजिस्टर्ड है। मरने वाला नीलेश ही है। पता चला है कि उसकी पांच साल पहले शादी हुई थी। उसकी 4 साल की एक बेटी और 3 साल का बेटा है। हालांकि, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version