Home उत्तर प्रदेश ‘The Sabarmati Report’ स्टार विक्रांत मैसी ने यूपी के CM योगी से...

‘The Sabarmati Report’ स्टार विक्रांत मैसी ने यूपी के CM योगी से की मुलाकात

Vikrant-Massey-CM Yogi

‘The Sabarmati Report’ , लखनऊ: गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के अभिनेता विक्रांत मैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम के साथ अभिनेता की एक तस्वीर सामने आई है।

सीएम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर विक्रांत मैसी के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, “फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने आज लखनऊ में सीएम योगी से उनके आधिकारिक आवास पर शिष्टाचार भेंट की।” तस्वीर में देखा जा सकता है कि विक्रांत सीएम के साथ खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं। विक्रांत ने काले रंग की हुडी पहनी हुई है, जिस पर फिल्म का शीर्षक ‘द साबरमती रिपोर्ट’ छपा हुआ है।

‘The Sabarmati Report’ एमपी टैक्स फ्री

दरअसल ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “साबरमती एक बहुत अच्छी फिल्म है। मैं खुद इसे देखने जा रहा हूं। मैं अपने साथ अपने मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को भी ले जा रहा हूं। मैं बताना चाहता हूं कि हम इसे टैक्स फ्री करने जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें।

सीएम ने आगे कहा यह अतीत का ऐसा काला अध्याय है, जिसकी सच्चाई इस फिल्म को देखने के बाद समझ में आती है। राजनीति एक चीज है लेकिन वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसा गंदा खेल खेलना बहुत बुरी बात थी। मेरा मानना ​​है कि उस समय पीएम मोदी तत्कालीन मुख्यमंत्री थे और उन्होंने पूरी घटना को बहुत कुशलता से संभाला। ऐसे में इस फिल्म की सच्चाई सामने आनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः- PM मोदी के बाद अब अमित शाह ने की The Sabarmati Report’ की तारीफ

पीएम मोदी भी कर चुके है फिल्म की तारीफ

वहीं पीएम मोदी ने गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ की। इस फिल्म की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि फर्जी नैरेटिव ज्यादा दिन नहीं टिकता। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की तारीफ की है। गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

गोधरा कांड पर आधारित है साबरमती रिपोर्ट

‘द साबरमती रिपोर्ट’ 27 फरवरी 2002 को हुई घटना पर आधारित है। जिसमें ट्रेन की एक बोगी में 59 लोग जलकर मर गए थे। फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा पत्रकारों की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में रिद्धि ने अंग्रेजी पत्रकार और विक्रांत-राशि ने हिंदी पत्रकार की भूमिका निभाई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version