Home अन्य क्राइम लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगाकर रील बनाना ‘लेडी डॉन’ को पड़ा भारी,...

लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगाकर रील बनाना ‘लेडी डॉन’ को पड़ा भारी, पुलिस ने घर से दबोचा

Ajmer-Lady-Don

Ajmer Lady Don : राजस्थान के अजमेर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर का इस्तेमाल कर रील बनाना एक युवती को भारी पड़ गया। उसने अपनी प्रोफाइल पर खुद को ‘लेडी डॉन’ बताया। साथ ही लॉरेंस बिश्नोई की फोटो का इस्तेमाल कर रील बनाई थी और हथियारों की फोटो पोस्ट की थी। अब पुलिस ने रील बनाने वाली 19 साल की युवती को गिरफ्तार कर लिया है। जिस युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका नाम शिवानी वह अपनी प्रोफाइल पर खुद को लेडी डॉन बताया था।

Ajmer Lady Don : युवती को रील बनाना पड़ा भारी

एएसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र के बालूपुरा निवासी शिवानी सैनी (19) को हिरासत में लिया गया है। सोशल मीडिया सेल की टीम को शिवानी का अकाउंट मिला। युवती ने 16 घंटे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की थी। स्टोरी में युवती ने हथियारों और कारतूसों के साथ ‘ए’ लिखकर फोटो पोस्ट की थी। एक अन्य प्रोफाइल पर उसने खुद को लेडी डॉन बताया।

इसके अलावा उसने कवर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली रील बनाकर अपलोड कर दी। एडिशनल एसपी जांगिड़ ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइंस थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम शिवानी के घर पहुंची और उसे थाने ले आई। युवती को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ेंः- पुलिसकर्मियों के लिए राहत भरी खबर, तुरंत किया जाएगा समस्या का समाधान

Ajmer Lady Don : करीब दस माह पहले भी हुई थी गिरफ्तार

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने युवती को 10 माह पहले भी गिरफ्तार किया था। मशहूर होने के लिए युवती ने चौपाटी पर पिस्तौल के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। उसने वीडियो पर गैंगस्टर भी लिखा। युवती शिवानी सैनी पुत्री चंद्रप्रकाश है। वह बालूपुरा स्कूल के पास सिविल लाइन (अजमेर) की रहने वाली है। करीब दस माह पहले भी उसने अमेजन से नकली पिस्तौल मंगवाई थी।

हथियारों के साथ बनाई थी रील

पिस्तौल आने के बाद उसने आनासागर चौपाटी पर पिस्तौल के साथ रील बनाई, जिसे उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, उसने फायरिंग का वीडियो भी पोस्ट किया। दस माह के भीतर यह दूसरा मौका है जब शिवानी सैनी एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालकर चर्चा में आई है। इस बार सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिवानी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version