यूपी में हुए उपचुनाव के गुरूवार को आयेंगे परिणाम, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

0
29

लखनऊः मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर पांच दिसम्बर को उपचुनाव हुए थे। आठ दिसम्बर यानि गुरुवार को इसके परिणाम आने हैं। इसको लेकर इन जिलों में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन की ओर से किया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम को लेकर गुरुवार को मतगणना का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। जिन जिलों में मतगणना होनी है उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ईवीएम को केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में रखा गया है। मतगणना से पहले त्रिस्तरीय चेकिंग की जाएगी ताकि कोई भी अवांछनीय तत्व मतगणना स्थल पर न जाने पाए।

ये भी पढ़ें..MCD Result: बहुमत के साथ जीती ‘आप’, लेकिन फेल हो गया…

इसके साथ ही साथ कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र न लेकर पहुंचने पाए। इसके अतिरिक्त बैरियर लगाकर चेकिंग की जाए। मतगणना के दौरान स्थल पर सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद रहेगी। वहां के मजिस्ट्रेट मतगणना पंडाल के अंदर से समय-समय पर अपडेट देते रहेंगे।। निर्वाचन आयोग के निर्देश का मतगणना स्थल पर सख्ती से पालन कराया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)