सहारनपुरः भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद के उल्टे बयानों से आहत होकर हमलावरों ने उनकी हत्या की योजना बनाई थी। चन्द्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला करने वाले चारों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में यह बात कबूल की। इन चारों आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया था। 28 जून को सहारनपुर जिले के देवबंद में कार सवार बदमाशों ने चन्द्रशेखर आज़ाद और उनके साथियों पर जानलेवा हमला किया था।
इस घटना में चन्द्रशेखर घायल हो गये। पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपी साहनपुर के गांव रणखंडी निवासी विकास उर्फ विक्की, प्रशांत, लविश उर्फ अभिषेक और हरियाणा के गांव गोंदर निवासी विकास उर्फ विक्की हैं। उनके पास से दो पिस्टल कारतूस और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि घटना वाले दिन वह अपने दोस्त करनाल निवासी विक्की के साथ मेरठ से लौट रहे थे। रोहाना कोल चुंगी के पास एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके।
उन्होंने वहां देखा कि इलाके में काफी भीड़ जमा हो गई है। पूछताछ करने पर पता चला कि चन्द्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ इसी रास्ते से देवबंद में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। चन्द्रशेखर ने दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में विरोधाभासी बयान दिये थे। इससे वे बहुत आहत हुए और उसी समय उसे मारने की योजना बनाई। इसके बाद कार्यक्रम की रेकी की गई और जैसे ही चन्द्रशेखर अपने काफिले के साथ कार में बैठकर निकले और कुछ दूर जाने के बाद स्पीड ब्रेकर पर कार धीमी हुई तो तीनों ने फायरिंग कर दी।
ये भी पढ़ें..Maharashtra: पिछले 2 दिनों में महाराष्ट्र में हुए 7 बड़े सड़क…
तीन राउंड गोलियां चलीं, जिसमें एक गोली चन्द्रशेखर को भी लगी। इसके बाद हम लोग भाग गये। कुछ दूर जाने के बाद तेल खत्म होने पर उसने गाड़ी मिरगपुर में छोड़ दी और जंगलों के रास्ते दो दिन में अंबाला पहुंच गये। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस ऑपरेशन में उत्तर प्रदेश पुलिस की पांच टीमें और हरियाणा की एसटीएफ की मदद ली गई। डीजीपी ने ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा करने वाली टीम को 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)