मीरजापुरः आंग्ल नववर्ष के पहले दिन रविवार को लाखों दर्शनार्थियों ने मां विंध्यवासिनी के धाम में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं ने महाकाली, महालक्ष्मी व महासरस्वती के दर्शन कर त्रिकोण परिक्रमा की और सुख समृद्धि की कामना की। दर्शनार्थियों की भीड़ से विंध्यधाम पटा रहा। बड़ी संख्या में विंध्यधाम आए भक्तों ने नववर्ष की शुरूआत दर्शन पूजन से की। भारी भीड़ के चलते लोगों को कतार में घंटों लगने के बाद माता के दरबार में हाजिरी लगाने का मौका मिला। हाथों में माला-फूल, नारियल व चुनरी लेकर दर्शनार्थी मां का जयकारा लगाते रहे।
विंध्य धाम परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से पटा रहा। मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद भक्तों ने मंदिर परिसर में विराजमान सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया। नव वर्ष के मौके पर विंध्यधाम की दुकानें सजी रहीं। दर्शन-पूजन के बाद भक्तों ने जमकर खरीदारी की। वर्ष के प्रथम दिन उमड़ी लाखों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन व पंडा समाज के लोग डटे रहे। सदर बाजार, पुरानी वीआईपी मार्ग, नई वीआईपी मार्ग पर भक्तों के खड़े होने का भी जगह नहीं बची थी, भीड़ की संख्या बढ़ती ही जा रही थी।
ये भी पढ़ें..नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान में वनरक्षकों पर जंगली हाथियों का हमला, एक…
अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल व एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए डाईवर्जन कर भीड़ पर काबू पाया। स्थिति को संभालने व दर्शनार्थियों को अच्छी और बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन सुबह से ही लगा रहा। वाराणसी बस स्टैंड, बरतर तिराहा, बंगाली चौराहा, रेहड़ापुल, स्टेट बैंक चौराहा, मोतीझील मार्ग आदि स्थानों पर बैरिकेडिंग कर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)