Home दिल्ली तय हुआ किसान आंदोलन के पूरे सप्ताह का कार्यक्रम, आज ‘पगड़ी संभाल’...

तय हुआ किसान आंदोलन के पूरे सप्ताह का कार्यक्रम, आज ‘पगड़ी संभाल’ दिवस

New Delhi, Feb 21 (ANI): Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait along with other leaders shares a stage during the ongoing farmer protest against the new farm laws at Ghazipur Border, in New Delhi on Sunday. (ANI Photo)

नई दिल्ली: किसानों ने आंदोलन तेज करने के लिए आज ‘पगड़ी संभाल’ दिवस का कार्यक्रम रखा है। यह कार्यक्रम 23 से 27 फरवरी के बीच होगा। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से प्रेसवार्ता कर बताया गया कि उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 23 फरवरी को ‘पगड़ी संभाल दिवस’ और 24 फरवरी को दमन विरोधी दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान इस बात पर जोर दिया जाएगा कि किसानों का सम्मान किया जाए और उनके खिलाफ कोई दमनकारी कार्रवाई नहीं की जाए। मोर्चा ने कहा कि 26 फरवरी को ‘युवा किसान दिवस’ और 27 फरवरी को ‘मजदूर किसान एकता दिवस’ मनाया जाएगा।

तय तारीकों में कुछ इस तरह होगा कार्यक्रम

23 फरवरी को ‘पगड़ी संभाल दिवस’ :

किसान नेताओं के अनुसार, 23 फरवरी को ‘पगड़ी संभाल दिवस’ मनाया जाएगा जो चाचा अजीत सिंह और सहजानंद सरस्वती की याद में मनाया जाएगा। इस दिन किसान अपने क्षेत्र की पगड़ी पहनेंगे।

‘24 फरवरी को ‘दमन विरोधी दिवस’

किसानों नेताओं ने बताया कि ‘24 फरवरी को ‘दमन विरोधी दिवस’ मनाया जाएगा जिसमें किसान और नागरिक, किसान आंदोलन को दबाने के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस दिन तहसील और जिला मुख्यालयों के जरिए भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा।

26 फरवरी को ‘युवा किसान दिवस’

26 फरवरी को इस आंदोलन में युवाओं के योगदान का सम्मान करते हुए, ‘युवा किसान दिवस’ आयोजित किया जाएगा। इस दिन सभी मंचों का संचालन युवा करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-अहमदाबाद टेस्ट : मोटेरा में डब्ल्यूटीसी फाइनल का दावा मजबूत करने उतरेगी टीम इंडिया

27 फरवरी को ‘किसान मजदूर एकता दिवस’

27 फरवरी को गुरु रविदास जयंती और शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के शहादत दिवस के मौके पर ‘किसान मजदूर एकता दिवस’ मनाया जाएगा।

Exit mobile version