मध्य प्रदेश Featured

ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में आज से शुरू होगा नामांकन का सिलसिला

loksabha chunaav

Gwalior: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन का सिलसिला आज से फिर से शुरू होगा। बता दें, नामांकन के लिए अब चार दिन शेष बचे हैं। अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक अब 15, 16, 18 व 19 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे।  

20 अप्रैल को होगी पत्रों की संवीक्षा 

 बता दें, ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के लिए 12 अप्रैल निर्वाचन की सूचना जारी की गई थी। वहीं पहले दिन एक प्रत्याशी द्वारा अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया गया था। शासकीय अवकाश होने की वजह से 17 अप्रैल को नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा। जिसके बाद नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल को होगी।

ये भी पढ़ें: जीआरपी के हत्थे चढ़ा तस्कर, बरामद किया 60 लाख का सोना, एक गिरफ्तार

बता दे, 22 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उक्त कार्यवाही संपादित होगी। वहीं ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। ज्ञात हो ग्वालियर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर न्यायालय कक्ष में बनाए गए रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)