Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डWorld TB Day: क्षय रोग की वजह से महिलाओं में आ रही...

World TB Day: क्षय रोग की वजह से महिलाओं में आ रही बांझपन की समस्या, जानें इसके लक्षण

नई दिल्लीः टीबी रोग केवल फेफड़ों को ही नहीं, बल्कि शरीर के किसी भी अंग और किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है। क्षय रोग की वजह से महिलाओं में बांझपन की समस्या आ रही है। टीबी के बैक्टीरिया श्वांस द्वारा शरीर में प्रवेश करते हैं और रोगी के खांसने, बात करने, छींकने, थूकने से दूसरे लोगों में इसका संक्रमण हो जाता है। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि मरीज के मुंह पर हमेशा कपड़ा या मास्क हो। जिससे इस संक्रमण से कोई दूसरा इंसान न संक्रमित होने पाये।

फेफड़े की टीबी के लक्षण
दो हफ्ते से ज्यादा तक खांसी का आना। बलगम आना। बलगम के साथ रक्त आना। सीने में दर्द। बुखार आना। भूख एवं वजन तेजी से कम होना।

महिलाओं में लक्षण
समय से मासिक चक्र का ना होना। जननांग से रक्त मिश्रित स्त्राव होना। 90 प्रतिशत जननांगों का क्षय रोग 15 से 40 साल की महिलाओं में पाया जा रहा हैं। सामान्य रूप से 60 से 80 प्रतिशत बांझपन का कारण क्षय रोग होता है।

बच्चों में भी हो रही टीबी की बीमारी
बच्चों में होने वाला क्षय रोग उनके विकास को भी प्रभावित करता है। सामान्यतया टीबी को ठीक किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि शुद्ध एवं पौष्टिक खान-पान, अच्छी दिनचर्या और समय पर पूरा इलाज लिया जाये।

ये भी पढ़ें..400 अरब डॉलर का निर्यात कर भारत ने बनाया रिकॉर्ड, पीएम…

पूरा इलाज कराने के बाद ही बंद करें दवाएं
कई बार यह देखा जाता है कि मरीज पूरा इलाज नहीं करवाते हैं। टीबी के सामान्य मरीजों का इलाज 6 से 8 महीने तक चलता है, जबकि एमडीआर टीबी का इलाज 2 साल तक चलता है, किंतु मरीज कुछ दिन दवा खाने के बाद जैसे ही ठीक होने लगता है वह कुछ ही समय बाद दवा लेना बंद कर देता है। मरीजों को चाहिए कि पूरा इलाज कराएं और अपने चिकित्सक के परामर्श के बाद ही दवा बंद करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें