उत्तर प्रदेश Featured

राष्ट्रपति ने परिवार समेत किया मां विंध्यवासिनी के दर्शन, सीएम योगी भी रहे मौजूद

मिर्जापुरः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे के दूसरे दिन रविवार को मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाई। राष्ट्रपति अष्टभुजा डाक बंगले से पुरानी वीआईपी मार्ग से मां विंध्यवासिनी के मन्दिर पहुंचे। मंदिर के गर्भ गृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पत्नी सविता कोविंद एवं पुत्री स्वाति कोविंद के साथ आदिशक्ति के चरणों में शीश झुकाया और चुनरी चढ़ाई। दरबार में विधि-विधान पूर्वक दर्शन पूजन व आरती कर मां का आशीर्वाद लिया।

दर्शन पूजन करने के बाद मंदिर परिसर में स्थित अन्य देवी देवताओं का परिक्रमा करते हुए हवन कुंड में भी परिक्रमा की। दर्शन पूजन के बाद मंदिर के पुजारियों ने राष्ट्रपति को अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न और प्रसाद भी भेंट किया। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा की अभेद किलेबंदी की गई थी। मंदिर परिसर और आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। मां विंध्यवासिनी मंदिर से सड़कों के मध्य स्थित पासिंग मार्ग तक बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी तैनात रहे। मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद अनुप्रिया पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल, वाराणसी परिक्षेत्र के एडीजी, जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रवीण कुमार, एसपी अजय कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंःएचसीडीए ने मुख्यमंत्री से की समस्याओं के निदान की मांग, भेजा...

राष्ट्रपति के मंदिर में आगमन को देखते हुए पूरे मंदिर परिसर को फूलों, अशोक और कामिनी की पत्तियों से सजाया गया था। बताते चले, मां विंध्यवासिनी धाम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पुराना नाता रहा है। कुछ वर्षों पूर्व जब वह सांसद थे। तब मां का दर्शन करने के लिए आए थे। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार रामनाथ कोविंद मंदिर पहुंचे थे।