Home उत्तर प्रदेश बीएचयू उर्दू विभाग के आमंत्रण पत्र में ‘अल्लामा इकबाल’ की तस्वीर लगी,...

बीएचयू उर्दू विभाग के आमंत्रण पत्र में ‘अल्लामा इकबाल’ की तस्वीर लगी, छात्रों में उबाल

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में उर्दू दिवस पर विभाग में आयोजित वेबिनार के आमंत्रण पत्र को लेकर मंगलवार को छात्रों ने कड़ा एतराज जताया। शोध छात्र पातंजलि पांडेय, विवेक शुक्ला, गुंजेश गौतम के अगुवाई में छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने कला संकाय के डीन से मुलाकात कर इसकी शिकायत की। छात्रों ने उर्दू विभाग की ओर से छपे आमंत्रण को भी संकाय प्रमुख को दिखाया। आमंत्रण पत्र में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की तस्वीर की जगह पाकिस्तान के अल्लामा इकबाल की तस्वीर लगी हुई है।

छात्रों के आक्रोश को देख कला विभाग के डीन प्रो. विजय बहादुर सिंह ने खेद जता छात्रों का गुस्सा शांत करने का प्रयास किया। डीन ने उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो.आफताब अहमद से बात की। प्रो.आफताब अहमद ने इसे भूल बता इस मामले में माफी भी मांग ली है। डीन ने इस प्रकरण की जांच और अपना पक्ष रखने के लिए उर्दू विभागाध्यक्ष को तलब भी किया। शोध छात्र पातंजलि पांडेय के अनुसार उर्दू विभाग के अध्यक्ष आफताब अहमद द्वारा उर्दू दिवस पर वेबिनार आयोजित कराया गया। उसके आमंत्रण पत्र में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की तस्वीर की जगह पाकिस्तान के ‘अल्लामा इकबाल’ की फोटो लगा दिया गया। जब छात्रों को इसका पता चला तो उन्होंने सोशल मीडिया के साथ विश्वविद्यालय में भी इस कृत्य के विरोध में एकजुटता दिखाई।

यह भी पढ़ें-कोलकाता में इस बार 170 घाटों पर होगी छठ पूजा, पूरी…

छात्रों ने कहा कि कुछ दिन पहले भूगोल विभाग की एक महिला प्रोफेसर ने भारत के नक्शे को गलत दिखाया था। इस मामले में विरोध दर्ज कराने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उर्दू विभाग ने आमंत्रण पत्र से महामना का फोटो हटा दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि महामना के फोटो को सोच-समझकर हटाया गया है। उर्दू विभाग के किसी कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के ‘कुलगीत’ को भी नहीं गाया जाता। उर्दू विभाग के प्रोफेसरों का ये रवैया बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से दोषी लोगों पर तुरंत कार्यवाही करने की मांग की। छात्रों ने उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान को भी पूरे प्रकरण से अवगत कराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version