पालघर: चेन्नई से अगवा नौसैनिक को अपराधियों ने फिरौती की रकम न मिलने पर जिंदा जला दिया। मामला महाराष्ट्र के पालघर का है। गंभीर रूप से जले जवान को अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई । घटना की जांच के बाद पुलिस अपहर्ताओं की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, नौसैनिक सूरज कुमार दूबे झारखंड के डालटेनगंज के रहने वाले थे। दूबे कोयंबटूर के पास आइएनएस अग्रणी पर तैनात थे।
30 जनवरी को रांची से पकड़ी थी फ्लाइट
पुलिस के मुताबिक, मौत से पहले नौसैनिक सूरज कुमार दूबे ने घटना के बार में पूरी जानकारी दी थी। उनके मुताबिक, छुट्टी खत्म होने के बाद उन्होंने 30 जनवरी को सुबह रांची से चेन्नई की उड़ान पकड़ी थी। चेन्नई एयरपोर्ट के बाहर रात नौ बजे तीन लोगों ने हथियार के बल पर उनका अपहरण कर लिया। उन्हें तीन दिनों तक चेन्नई में रखा गया। अपहर्ता उनसे 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे।
यह भी पढ़ें-महिला ने प्रेमी संग मिलकर किया दो महिलाओं का कत्ल, बच्ची ने किया पर्दाफाश
मिली जानकारी के मुताबिक, अपहर्ताओं ने दूबे को चेन्नई से लाकर पालघर के तलसारी इलाके में रखा था। उनसे बार-बार 10 लाख रुपये की मांग की जाती रही। लेकिन उन्होंने जब फिरौती देने से मना किया तो शुक्रवार सुबह अपहर्ताओं ने उन्हें घोलवाड़ के पास जंगल में हाथ-पैर बांध कर उन्हें जिंदा जला दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूबे को दहानू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए वहां से उन्हें इलाज के लिए नौसेना अस्पताल मुंबई लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।