Khatron Ke Khiladi 14 : रोहित शेट्टी का सुपर हिट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। इस शो के शुरू के एपिसोड में ही काफी हंगामे देखने को मिले हैं। बता दें, शो को शुरू हुए अभी कुछ ही समय हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर शो को विनर को लेकर बात सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि, शो के विनर का नाम लीक हो गया है।
गशमीर महाजानी के विनर बनने की खबर
सोशल मीडिया की एक पोस्ट में गशमीर महाजानी के विनर बनने की खबर यह भी आ रही है कि, साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि, गशमीर ने काफी मुश्किल टास्क कर ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये भी जीते। इसके अलावा उन्हें गाड़ी भी मिली। हालांकि, यह खबर कितनी सच है और कितनी झूठ, इसका खुलासा तो बाद में ही होगा।
अब तक 3 कंटेस्टेंट्स हुए बाहर
बता दें कि, शो के पहले ही हफ्ते आसिम रियाज की रोहित शेट्टी से बहस हो गई थी। जिसके बाद वो शो छोड़कर बाहर चले गये थे। ठीक उसी के बाद शिल्पा शिंदे और कृष्णा श्रॉफ भी शो से बाहर हो गये।
ये भी पढ़ें: आर्थिक संकट से जूझ रहें अभिनेता Gurucharan Singh , किया खाना-पीना बंद
वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे कृष्णा और शिल्पा
फिलहाल कृष्णा के बाद शो से निकलने के बाद शो में गशमीर, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, आशीष मेहरोत्रा, सुमोना चक्रवर्ती, नियति फतनानी, करणवीर मेहरा, अदिति शर्मा और निमृत कौर अहलूवालिया हैं। हालांकि, कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि, शिल्पा और कृष्णा शो में बतौर वाइल्ड कार्ड वापस आएंगे।