Home मनोरंजन आर्थिक संकट से जूझ रहें अभिनेता Gurucharan Singh , किया खाना-पीना बंद

आर्थिक संकट से जूझ रहें अभिनेता Gurucharan Singh , किया खाना-पीना बंद

gurucharan-singh

Actor Gurucharan Singh : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर गुरुचरण सिंह लापता होने के 26 दिन बाद वापस घर लौट आये हैं। इसके बाद उन्होंने मुबंई में काम की तलाश शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि, बीते दिनों उन पर कर्ज होने की वजह से वो कहीं चले गए थे। इस बारे में उनके परिवार को कोई जानकारी नहीं थी। वहीं अब गुरुचरण ने वापस आने के बाद कुछ चौंका देने वाले खुलासे किए।

आर्थिक संकट से परेशान गुरुचरण 

गौरतलब है कि, गुरुचरण सिंह पर 1.2 करोड़ रुपये का कर्ज है। और इस कर्ज को चुकाने के लिए उनको काम की जरुरत है। गुरुचरण सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, वो काम की तलाश में पिछले एक महीने से मुंबई आ रहे हैं। “मैं एक महीने से काम की तलाश में मुंबई में हूं। मुझे लगता है कि लोग मुझसे प्यार करते हैं और मुझे स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। मैं अपने खर्चों को पूरा करने, अपनी मां की देखभाल करने और अपना कर्ज चुकाने के लिए पैसे कमाना चाहता हूं। मैं अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कुछ अच्छा करके करना चाहता हूं।’ मुझे अब पैसों की सख्त जरूरत है क्योंकि मुझे ईएमआई और क्रेडिट कार्ड बिल भी चुकाना है।

आर्थिक संकट के चलते किया खाना बंद 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, उन्होंने पिछले 34 दिनों से खाना भी बंद कर दिया है। मैं सिर्फ दूध, चाय और नारियल पानी पीता हूं। पिछले चार वर्षों में मैंने असफलता के अलावा कुछ नहीं देखा है। मैंने अलग-अलग चीजें करने की कोशिश की, मैंने बिजनेस करने की कोशिश की लेकिन मैं किसी भी चीज में सफल नहीं हुआ। अब मैं थक गया हूं और अब मैं पैसा कमाना चाहता हूं।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव के खिलाफ बड़ा एक्शन, पिता की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

1.2 करोड़ के कर्ज में डूबें एक्टर 

गुरुचरण सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, मुझ पर बहुत कर्ज है। मैं बैंकों और क्रेडिट कार्ड कंपनियों से लिया गया 60 लाख रुपये का कर्ज चुकाना चाहता हूं। इसके अलावा, मेरे जानने वाले कुछ लोगों ने मुझे पैसे दिए हैं और मैं उनका कर्ज भी चुकाना चाहता हूं। गुरुचरण सिंह पर कुल 1.2 करोड़ रुपये का कर्ज है। गुरुचरण सिंह ने बताया कि, वे धार्मिक यात्रा के लिए घर से निकले थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version